ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2025-26 का पहला मुकाबला 2 दिन में ही खत्म हो गया है। पर्थ स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार (22 नवंबर) को 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।

 

गेंदबाजों के दबदबे वाले मैच में इंग्लैंड ने 205 रन का टारगेट रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड के 83 गेंद में 123 रन की तूफानी पारी की मदद से 28.2 ओवर में ही चेज कर लिया। मार्नस लाबुशेन 49 गेंद में 51 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ (नाबाद 2) के बल्ले से विजयी रन निकला।

 

यह भी पढ़ें: एशेज में बांग्लादेशी अंपायर के फैसले पर बवाल, नॉट आउट थे स्मिथ?

हेड ने इंग्लैंड की उड़ाई धज्जियां

शुक्रवार से शुरू हुए इस मुकाबले के पहले दिन 19 विकेट गिरे थे। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम महज 172 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी दिन का खेल खत्म होने तक 123 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे। आज उसकी पारी 132 रन पर खत्म हुई। इंग्लैंड को 40 रन की महत्वपूर्ण बढ़त मिली। हालांकि दूसरी पारी में भी उसके बल्लेबाजों ने निराश किया।

 

स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क और ब्रेंडन डोगेट की तिकड़ी ने इंग्लिश टीम की दूसरी पारी 164 पर समेट दी। बोलैंड ने 4, जबकि स्टार्क-डोगेट ने 3-3 विकेट लिए। स्टार्क ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 7 विकेट झटके थे। इस तरह उन्होंने 10 विकेट हॉल पूरा किया।

 

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड, पिछली 10 एशेज सीरीज में किसका सिक्का चला है?

ऑस्ट्रेलिया के सामने टारगेट ज्यादा बड़ा नहीं था लेकिन पिच के व्यवहार को देखते हुए इसे हासिल करना कहीं से भी आसान नहीं था। हालांकि हेड ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से मुकाबले को एकतरफा बना दिया। उन्होंने 69 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की। यह किसी ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज का संयुक्त रूप से तीसरा सबसे तेज शतक रहा। हेड उस समय आउट हुए जब कंगारू टीम जीत से सिर्फ 13 रन दूर थी। वापसी कर रहे लाबुशेन अंत तक खड़े रहे और ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाई।