इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के बीच नई बहस छेड़ दी है। वॉन का कहना है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज अब भी क्रिकेट की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता है और यह मुकाबला किसी भी भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से कहीं ज्यादा अहम और लोकप्रिय है। यह बयान उस समय आया है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीमित ओवरों की सीरीज अपने आखिरी चरण में है और इसके तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेलनी है।
वॉन के इस बयान के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर कमेंटबाजी की है। कई लोगों ने इसे 'अनुचित और पक्षपाती' बताया, जबकि कुछ ने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच की प्रतिद्वंद्विता अब एशेज जैसी ही लोकप्रियता हासिल कर चुकी है, खासकर तब से जब भारत ने 2018–19 और 2020–21 की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में हराकर इतिहास रचा था।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 5th T20I: कब और कहां खेला जाएगा मैच, यहां जानें पिच और मौसम का हाल
वॉन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर क्या लिखा?
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, 'हाल के भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले वाकई ज्यादा रोमांचक रहे हैं लेकिन यह बात कहना कि वे एशेज से बड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया में एशेज को लेकर जो जोश और माहौल है, वह किसी भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं दिखता।'
वॉन के इस ट्वीट के बाद भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई फैंस के बीच जमकर कमेंटबाजी देखने को मिली। कई भारतीय फैंस ने उनके बयान को 'अनावश्यक' बताया है।
यह भी पढ़ें: विश्वकप विजेता महिला खिलाड़ियों को टाटा का तोहफा, लॉन्च होते ही मिलेगी सिएरा कार
भारत-ऑस्ट्रेलिया की बढ़ती प्रतिद्वंद्विता
पिछले कुछ वर्षों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले बेहद रोमांचक रहे हैं। खासतौर पर 2018–19 और 2020–21 की टेस्ट सीरीज, जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया था। इन मुकाबलों ने दोनों टीमों के बीच की प्रतिद्वंद्विता को नई ऊंचाई दी है।
ऑस्ट्रेलिया की एशेज तैयारी
ऑस्ट्रेलिया की टीम अब एशेज सीरीज की तैयारी में जुटी है। टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस पीठ की चोट से उबर रहे हैं और पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे। उनकी अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे।
कमिंस ने कहा, 'हमारा लक्ष्य दूसरे टेस्ट तक वापसी करने का है। अभी सब कुछ योजना के मुताबिक चल रहा है और ट्रेनिंग में मैं आठ ओवर बिना किसी दर्द के गेंदबाजी कर सका।' पहले टेस्ट के लिए मार्नस लाबुशेन की टीम में वापसी हुई है, जबकि जेक वेदराल्ड को सैम कॉनस्टास की जगह मौका मिला है।
ऑस्ट्रेलिया घर में पिछली दो एशेज सीरीज 4–0 के अंतर से जीत चुका है और 2013–14 में इंग्लैंड को 5–0 से हराकर क्लीन स्वीप भी किया था। दूसरी ओर, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी बार 2010–11 में सीरीज जीती थी, जब कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस की टीम ने 3–1 से जीत दर्ज की थी और एलेस्टर कुक ने पांच टेस्ट में 766 रन बनाए थे।
पिछली एशेज सीरीज (2023) इंग्लैंड में खेली गई थी, जो रोमांचक मुकाबलों के बाद 2–2 की बराबरी पर खत्म हुई थी।
