फिडे विश्व कप 2025 में शनिवार को बड़ा उलटफेर हुआ। विश्व चैंपियन जीएम डी गुकेश तीसरे राउंड में ही बाहर हो गए। लेकिन चार भारतीय खिलाड़ी चौथे राउंड में पहुंच गए। ये हैं - जीएम आर प्रग्गनानंद, जीएम अर्जुन एरिगैसी, जीएम पी हरिकृष्णा और विश्व जूनियर चैंपियन जीएम प्रणव वी।

 

प्रग्गनानंद ने आर्मेनिया के जीएम रॉबर्ट होव्हानिस्यान को हराया। पहले गेम में उन्होंने काले मोहरों से ड्रॉ खेला था। दूसरे गेम में बीच के खेल में थोड़ा फायदा मिला। 27वीं चाल तक उन्होंने अपनी रानी और हाथी से काले राजा पर दबाव बनाया। आर्मेनियाई खिलाड़ी ने 42 चाल के बाद हार मान ली।

 

यह भी पढ़ेंः फिडे विश्व कप: अर्जुन-हरिकृष्णा की जोरदार जीत, गुकेश-प्रग्गनानंद ने ड्रा खेला

हरिकृष्णा, अर्जुन और प्रणव ने किया ड्रॉ

हरिकृष्णा ने पहले गेम में सफेद मोहरों से जीत लिया था। दूसरे गेम में बेल्जियम के जीएम डैनियल दर्धा से जल्दी ड्रॉ कर लिया। अर्जुन और प्रणव ने भी काले मोहरों से ड्रॉ खेलकर अगले राउंड में जगह बनाई।


विश्व चैंपियन गुुकेश पहले गेम में काले मोहरों से ड्रॉ खेल चुके थे। दूसरे गेम में जीतने की कोशिश की, लेकिन जर्मनी के फ्रेडरिक स्वाने ने अंत में गुकेश को हार के लिए मजबूर कर दिया।

टाई ब्रेक में तीन भारतीय

जीएम विदित गुजराती, कार्तिक वेंकटरमण और जीएम नारायणन एस ने दोनों गेम ड्रॉ खेले। अब रविवार को टाई ब्रेक खेलेंगे।

 

इसके अलावा सबसे ऊंची रैंकिंग वाले विदेशी खिलाड़ी अनीश गिरी को जर्मनी के अलेक्जेंडर डोनचेंको ने हराया, जीएम दीप्तायन घोष आर्मेनिया के ग्रैबियल सरगिसियन से हारे और जीएम प्रणेश एम को जर्मनी के विंसेंट कीमर ने हराया।

इस विश्व कप में 82 देशों के 206 खिलाड़ी खेल रहे हैं। यह सिंगल एलिमिनेशन नॉकआउट टूर्नामेंट है। ट्रॉफी का नाम भारतीय दिग्गज विश्वनाथन आनंद के नाम पर विश्वनाथन आनंद कप रखा गया है।

 

यह भी पढ़ेंः FIDE विश्व कप: विदित ने ओरो को हराया; प्रणव और प्रणेश की तीसरे राउंड में एंट्री

तीसरे राउंड के भारतीय परिणाम (गेम 2)

  • गुुकेश डी हारे - फ्रेडरिक स्वाने (जर्मनी) से (0.5:1.5)

  • अर्जुन एरिगैसी - ड्रॉ (0.5:1.5)

  • प्रग्गनानंद - जीते (1.5:0.5)

  • हरिकृष्णा - ड्रॉ (0.5:1.5)

  • प्रणव वी - ड्रॉ (0.5:1.5)

  • दीप्तायन घोष हारे

  • नारायणन एस - ड्रॉ (0.5:0.5)

  • विदित गुजराती - ड्रॉ (0.5:0.5)

  • कार्तिक वेंकटरमण - ड्रॉ (0.5:0.5)

  • प्रणेश एम हारे

अगले राउंड में क्या होगा?

अगले राउंड में अर्जुन का मुकाबला हंगरी के पीटर लेको से होगा। लेको ने किरिल अलेक्सेंको को दोनों गेम में हराया। भारतीय शतरंज के लिए यह टूर्नामेंट बहुत महत्वपूर्ण है। 10 भारतीय तीसरे राउंड तक पहुंचे थे। अब चार सीधे अगले राउंड में हैं और तीन टाई ब्रेक में अपनी किस्मत आजमाएंगे।