logo

ट्रेंडिंग:

FIDE विश्व कप: विदित ने ओरो को हराया; प्रणव और प्रणेश की तीसरे राउंड में एंट्री

विदित के ऊपर ओरो ने दो क्लासिकल गेम्स में काफी दबाव बनाकर रखा था। हालांकि, अपन अनुभव का फायदा उठाते हुए विदित ने आखिरकार ओरो को हरा दिया।

Vidit Gujrati । Photo Credit: Michal Walusza|FIDE

विदित गुजराती । Photo Credit: Michal Walusza|FIDE

भारत के ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने आखिरकार अर्जेंटीना के चमत्कारिक कम उम्र के खिलाड़ी फॉस्टिनो ओरो की मजबूत डिफेंस को तोड़ दिया। दूसरे रैपिड गेम में विदित ने जीत हासिल की। इसी तरह प्रणव वी और प्रणेश एम ने भी अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर फिडे विश्व कप 2025 के तीसरे राउंड में जगह बना ली। यह मुकाबले गुरुवार को यहां खेले गए।

 

विदित पर 12 साल के ओरो ने दो क्लासिकल गेम्स में काफी दबाव बनाकर रखा था। लेकिन गुरुवार को 31 साल के भारतीय खिलाड़ी ने अपने अनुभव का फायदा उठाया। काले मोहरों से खेलते हुए उन्होंने दूसरे रैपिड गेम को 52 चालों में जीत लिया। प्रणव ने नॉर्वे के आर्यन तारी को हराया, जबकि प्रणेश ने जर्मनी के दिमित्री कोलार्स को मात दी। अब ये दोनों विश्व चैंपियन गुुकेश डी, अर्जुन एरिगैसी, पी हरिकृष्णा, कार्तिक वेंकटरमण और दीप्तायन घोष के साथ अगले राउंड में पहुंच गए हैं।

ओरो की तारीफ की

सबसे छोटे खिलाड़ी को हराने के बाद विदित ने कहा, 'अगले राउंड में पहुंचकर अच्छा लग रहा है। यह मैच आसान नहीं था, इसलिए जीत और भी खुशी दे रही है।' उन्होंने ओरो की तारीफ करते हुए कहा, 'युवा खिलाड़ी शतरंज बहुत अलग तरीके से खेलते हैं क्योंकि वे कंप्यूटर के साथ बड़े हुए हैं। उनके पास पुरानी पीढ़ी से ज्यादा अनुभव है। लेकिन ऐसे चमत्कारिक बच्चे कम होते हैं। 12 साल की उम्र में वह अनुभवी खिलाड़ी की तरह खेलता है।'

 

विदित अब अमेरिका के सैम शैंकलैंड से भिड़ेंगे, जिन्होंने दूसरे राउंड में जीएम वासिल इवानचुक को हराया था। दूसरे बोर्ड्स पर, विश्व जूनियर चैंपियन प्रणव ने बुधवार के दूसरे क्लासिकल गेम में हार को भुलाकर पहले रैपिड गेम को 44 चालों में जीत लिया। यह रूक-पॉन एंडिंग था। दूसरे गेम में काले मोहरों से उन्होंने नॉर्वेजियन खिलाड़ी से ड्रॉ खेला और आगे बढ़ गए। 

क्या बोले प्रणव

प्रणव ने कहा, 'आज मैंने सिर्फ अपना खेल खेला और पुरानी गेम्स के बारे में नहीं सोचा। मेरी तैयारी काम आई।' अब वे लिथुआनिया के टिटास स्ट्रेमाविसियस से खेलेंगे, जिन्होंने वेस्ले सो को हराया था।

 

प्रणेश और कोलार्स के मैच में भारतीय खिलाड़ी ने काले मोहरों से 24वीं चाल में फायदा लिया। फिर धीरे-धीरे बढ़त बनाकर 48 चालों में जीत हासिल की। अब वे जर्मनी के जीएम विंसेंट कीमर से भिड़ेंगे।

 

इस बीच, अमेरिका के 10वीं सीड जीएम हंस नीमैन जैसे बड़े खिलाड़ी जल्दी बाहर हो गए। उन्होंने इटली के लोरेंजो लोदिसी से पहला रैपिड गेम 77 चालों के लंबे संघर्ष के बाद हार गए। दोनों क्लासिकल गेम्स ड्रॉ रहे थे।

क्या रहे नतीजे (राउंड 2, टाईब्रेक)

  • जीएम विदित गुजराती ने आईएम फॉस्टिनो ओरो (अर्जेंटीना) को हराया (कुल स्कोर 2.5:1.5)

  • जीएम प्रणव वी ने जीएम आर्यन तारी (नॉर्वे) को हराया (कुल स्कोर 2.5:1.5)

  • जीएम रौनक सदवानी हारे जीएम रॉबर्ट होव्हानिस्यान (आर्मेनिया) से (कुल स्कोर 1:3)

  • जीएम प्रणेश एम ने जीएम दमित्री कोलार्स (जर्मनी) को हराया (कुल स्कोर 3:1)

  • जीएम निहाल सरीन हारे जीएम स्टामाटिस कोर्कौलोस-आर्डिटिस (ग्रीस) से (कुल स्कोर 1.5:2.5)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap