ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया पांचवां और आखिरी टी20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया, जिससे मुकाबला रद्द करना पड़ा। टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीतकर लगातार चौथी बार ऑस्ट्रेलिया पर टी20 सीरीज में अपना दबदबा कायम रखा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था। भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए सिर्फ पांच ओवर में बिना विकेट खोए 52 रन बना डाले थे।
ओपनर शुभमन गिल ने 16 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए, वहीं अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में नाबाद 23 रन जड़कर आक्रामक शुरुआत की। गाबा की तेज और उछाल भरी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया। लेकिन जैसे ही भारत की पारी लय पकड़ रही थी, पांचवें ओवर के बाद अचानक बारिश ने खेल रोक दिया। मौसम साफ न होने की वजह से अंत में मैच को रद्द घोषित कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: ओलंपिक में शामिल होगा क्रिकेट, क्या आमने-सामने खेलेंगी भारत-पाकिस्तान की टीमें?
सीरीज के दो मैच बारिश की वजह से हुए रद्द
इससे पहले चौथे टी20 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 रनों से जीत दर्ज की थी, जिससे सीरीज में 2-1 की बढ़त मिली थी। आखिरी मैच रद्द होने के बाद अब यह बढ़त निर्णायक बन गई और भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली। पांच मैचों की इस टी20 सीरीज का पहला मैच भी बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। बाद में दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर 1 अंक की बढ़त बना ली थी लेकिन भारतीय टीम ने लगातार 2 मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी।
यह भी पढ़ें: विश्वकप विजेता महिला खिलाड़ियों को टाटा का तोहफा, लॉन्च होते ही मिलेगी सिएरा कार

टीम के खिलाड़ियों ने दिखाई अपनी करामात
यह सीरीज भारत के लिए खास रही, क्योंकि टीम ने नए खिलाड़ियों के साथ शानदार टीम संतुलन दिखाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव की रणनीतिक कप्तानी, गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ और युवा बल्लेबाजों के आत्मविश्वास ने टीम को एक और सीरीज में जीत दिलाई। इस सीरीज में अभिषेक शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 1000 पूरे करके अपने नाम नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। अभिषेक शर्मा को भारत-आस्ट्रेलिया के इस टी20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला है।
अब भारतीय टीम अगले महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी, जहां से टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी का अगला चरण शुरू होगा।
