कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई है। मुकाबले के दूसरे दिन (15 नवंबर) अपने कल के स्कोर (37/1) को आगे बढ़ाने उतरी भारतीय टीम 152 रन जोड़कर ढेर हो गई। कप्तान शुभमन गिल गर्दन में ऐंठन के चलते दोबारा बैटिंग करने नहीं उतर सके। शुभमन पहले सेशन में 3 गेंद खेलने के बाद ही रिटायर हर्ट हो गए थे। उनके नहीं बल्लेबाजी करने आने का मतलब था कि भारत को 30 रन की बढ़त से ही संतोष करना पड़ा। साउथ अफ्रीका की टीम अपनी पारी में महज 159 रन पर ऑलआउट हुई थी।
भारत ने 80 रन बनाने में खोए 7 विकेट
कल नाबाद लौटे केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि सुंदर (29) के विकेट और शुभमन के रियायर हर्ट होने के बाद साउथ अफ्रीका ने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाकर अच्छी वापसी की। भारत ने एक समय 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए थे और बड़ी बढ़त हासिल करती दिख रही थी। मगर केएल राहुल (39) के आउट होते ही प्रोटियाज टीम के लिए दरवाजे खुल गए।
यह भी पढ़ें: CSK के हुए संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा और सैम करन की राजस्थान रॉयल्स में एंट्री
साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने लंच के बाद ऋषभ पंत (27), ध्रुव जुरेल (14) और रवींद्र जडेजा (16) को पवेलियन भेज भारत को मुश्किल में डाला और फिर अक्षर पटेल (16) को लोअर ऑर्डर के साथ मिलकर ज्यादा रन नहीं बटोरने दिए। भारत ने अपने आखिरी 7 विकेट 80 रन जोड़कर गंवाए। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने लिए। उन्होंने 4 विकेट अपनी झोली में डाले। मार्को यानसन के खाते में 3 विकेट रहे। केशव महाराज और कॉर्बिन बॉश को एक-एक सफलता मिली।
यह भी पढ़ें: अर्जुन और हरिकृष्णा ने पांचवें राउंड का पहला गेम ड्रॉ खेला
शुभमन की निगरानी कर रही BCCI की मेडिकल टीम
शुभमन पहले सेशन के खेल में सुंदर के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे थे। उन्होंने अपनी पहली दो गेंदों पर कोई रन नहीं बनाए। इसके बाद उन्होंने चौका जड़कर अपना खाता खोला। हालांकि शॉट खेलते ही उन्होंने अपनी गर्दन पकड़ ली। वह काफी दर्द में दिख रहे थे। टीम इंडिया के फिजियो तुरंत मैदान पर आए और शुभमन को संभाला। कुछ देर तक फिजियो के साथ समय बिताने के बाद भी भारतीय कप्तान बैटिंग करने की स्थिति में नहीं थे, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि शुभमन की गर्दन में ऐंठन है और मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। अगर आज वह ठीक महसूस करेंगे, तभी वह बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।
