एशिया कप जीतने के 3 दिन बाद ही भारतीय टीम मैदान पर उतरने जा रही है। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में उसके सामने कैरेबियाई चैलेंज है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज (2 अक्टूबर) से अहमदाबाद में हो रही है। टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में है, जबकि वेस्टइंडीज की कप्तानी रोस्टन चेज करेंगे।
भारतीय टीम इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल (2025-27) में अपनी पहली घरेलू सीरीज खेलने उतर रही है। ऐसे में शुभम गिल ब्रिगेड क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। दूसरी ओर वेस्टइंडीज की नजरें भारत में टेस्ट मैच जीत के सूखे को खत्म करने पर होगी। कैरेबियाई टीम ने भारत में आखिरी टेस्ट जीत 31 साल पहले हासिल की थी।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सूर्यवंशी का धमाल, जड़ दिया तूफानी शतक
कैसी है अहमदाबाद की पिच?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाने वाला है। पिच पर घास छोड़ी गई है, जिससे तेज गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलेगी। वे उछाल से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। मैच आगे बढ़ने पर स्पिनर्स भी खेल आएंगे। मौसम की बात करें तो आज अहमदाबाद में बारिश की संभावना है। आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा और बारिश की ज्यादा उम्मीद नहीं है।
यह भी पढ़ें: महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का टॉप-5 प्रदर्शन
भारत के लिए फिर मुसीबत बनेगी हरी पिच?
भारतीय टीम घरेलू टेस्ट में आखिरी बार जब हरी पिच पर खेली थी, तब उसे करारी शिकस्त मिली थी। न्यूजीलैंड ने पिछले साल बेंगलुरु में हरी पिच पर टीम इंडिया को पटखनी दी थी। इस मैच की पहली पारी में भारतीय टीम महज 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इससे पहले 2017 में भी टीम इंडिया ईडन गार्डंस में श्रीलंका के खिलाफ दबाव में आ गई थी। सुरंगा लकमल ने घातक गेंदबाजी करते हुए भारत की पहली पारी 172 रन पर समेट दी थी। इसके बाद टीम इंडिया ने गेंद और बल्ले से अच्छी वापसी। बारिश से प्रभावित वह मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था।
घरेलू टेस्ट में हरी पिच पर पिछले दो मैचों में भारतीय टीम के हाल को देखते हुए अहमदाबाद में शुभमन गिल ब्रिगेड पर सभी की नजरें होंगी कि वे वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों को कैसे संभालते हैं।
अहमदाबाद टेस्ट में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI:
वेस्टइंडीज - तेजनारायण चंद्रपॉल, केवलन एंडरसन, एलिक एथेनेज, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, खैरी पियरे, जोमेल वार्रिकन, एंडरसन फिलिप/जोहान लेने, जेडन सील्स
भारत - यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
