कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर बुरे फंस गए हैं। इस बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर 'आपत्तिजनक टी-शर्ट' पहनने के कारण कुणाल कामरा विवादों में आ गए हैं। इस टी-शर्ट में RSS का मजाक उड़ाया गया है। यह टी-शर्ट पहने हुए तस्वीर कुणाल कामरा ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
इस पर बीजेपी ने कड़ी आपत्ति जताई है और पुलिस कार्रवाई करने की धमकी दी है। महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने चेतावनी दी है कि पुलिस ऑनलाइन 'आपत्तिजनक' कंटेंट पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
कामरा की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए बावनकुले ने कहा, 'पुलिस ऐसे किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करेगी।'
यह भी पढ़ें-- बंगाल में SIR को लेकर ममता बनर्जी मटुआ समुदाय पर फोकस क्यों कर रहीं?
शिवसेना बोली- बीजेपी को जवाब देना चाहिए
अब इसे लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच भी खींचतान शुरू हो गई है। शिवसेना का कहना है कि इस पर बीजेपी को जवाब देना चाहिए।
फडणवीस सरकार में शिवसेना कोटे से मंत्री बने संजय शिरसाट ने कहा कि 'पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा था और अब उन्होंने सीधे RSS पर हमला करने की हिम्मत की है। बीजेपी को इसका जवाब देना चाहिए।'
संजय शिरसाट ने कहा, 'शिवसेना ने इस साल की शुरुआत में इसका जवाब दिया था। अब उन्होंने RSS के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने की हिम्मत दिखाई है।'
यह भी पढ़ें-- कॉमेडी बनी ट्रेजडी! कुणाल कामरा के विवादों में फंसने की पूरी कहानी
क्या है उस टी-शर्ट में?
सोशल मीडिया पर कुणाल कामरा ने जो तस्वीर पोस्ट की थी, उसमें वह एक टी-शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं। इसमें RSS लिखा हुआ है और कुत्ते की तस्वीर बनी हुई है।
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कुणाल कामरा ने लिखा है, 'यह तस्वीर किसी कॉमेडी क्लब में नहीं खींची गई थी।'
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कुणाल कामरा ने एक तरह से तंज ही कसा है। दरअसल, इस साल उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह प्रधानमंत्री मोदी और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर पैरोड सॉन्ग गाते दिख रहे थे। इसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने 'द हैबिटेट' स्टूडियो में तोड़-फोड़ कर दी थी।
यह भी पढ़ें-- कर्नाटक में बदलेगा CM? 'सीक्रेट डील' का जिक्र कर शिवकुमार ने बढ़ाया कन्फ्यूजन
विवादों में रहते हैं कुणाल कामरा
3 अक्टूबर 1988 को मुंबई में जन्मे कुणाल कामरा पहले एक एड एजेंसी में काम करते थे। एजेंसी में 11 साल काम करने के बाद उन्होंने 2013 में स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में अपना करियर शुरू किया था।
साल 2017 में उन्होंने अपना यूट्यूब शो 'शट अप या कुणाल' शुरू किया। इस शो में कुणाल राजनीतिक हस्तियों के इंटरव्यू करते थे। इसके साथ-साथ कुणाल स्टैंड-अप कॉमेडी भी करते रहे। अपनी टिप्पणियों और बेबाक अंदाज के कारण कुणाल अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।
जनवरी 2020 में कुणाल कामरा तब चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने फ्लाइट में सफर के दौरान पत्रकार अर्नब गोस्वामी से सवाल पूछे थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में कुणाल ने अर्नब को 'डरपोक' कहा था। इसके बाद इंडिगो, एअर इंडिया, स्पाइसजेट और गोएअर ने कुणाल कामरा पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया था।
इसी साल मार्च में कुणाल कामरा पीएम मोदी और एकनाथ शिंदे को लेकर आपत्तिजनक गाना गाने को लेकर विवादों में आ गए थे। इसे लेकर कुणाल के खिलाफ FIR भी दर्ज हुई थी। इसके बाद कुणाल ने एक बयान जारी कर कहा था कि वह अपने ऐक्ट के लिए माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा था कि राजनेताओं या राजनीतिक व्यवस्था का मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं है।
