कॉमेडी बनी ट्रेजडी! कुणाल कामरा के विवादों में फंसने की पूरी कहानी
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के मामले में कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। ऐसे में जानते हैं कि कुणाल कामरा कब-कब विवादों में रहे हैं।

कुणाल कामरा। (Photo Credit: X@kunalkamra88)
कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। मुंबई में एक शो के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की थी। इसके बाद शिवसैनिकों ने स्टूडियो और होटल में भी तोड़फोड़ की।
कुणाल कामरा की टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र की सियासत भी गरमा गई है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कुणाल कामरा का वीडियो X पर साझा करते हुए लिखा, 'कुणाल का कमाल। जय महाराष्ट्र।' वहीं, शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद नरेश म्हास्के ने कहा, 'कुणाल कामरा पैसों के लिए हम पर टिप्पणी कर रहे हैं। कुणाल कामरा अब मुंबई में ही नहीं, बल्कि हिंदुस्तान में भी नहीं घूम सकते। हमारे शिवसैनिक आपको आपकी जगह दिखाएंगे।'
इस पूरे मामले के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने दो FIR दर्ज की है। एक FIR कुणाल कामरा पर दर्ज की गई है। कामरा पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(1)(b) (सार्वजनिक अशांति भड़काने वाले बयान) और 356(2) (मानहानि) के तहत FIR दर्ज हुई है। दूसरी FIR खार पुलिस स्टेशन में शिवसैनिकों के खिलाफ दर्ज हुई है। इसमें राहुल कनाल, विभाग प्रमुख कुणाल सरमारकर और अक्षय पनवेलकर समेत 40 शिवसैनिकों को आरोपी बनाया गया है। इन पर हैबिटेट स्टूडियो के साथ-साथ होटल में तोड़फोड़ करने का आरोप है।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब कुणाल कामरा किसी विवाद में फंसे हों। कुणाल कामरा पहले भी अपनी कॉमेडी को लेकर विवादों में फंस चुके हैं।
यह भी पढ़ें-- जोक, धमकी और तोड़फोड़; कुणाल कामरा ने शिंदे पर बोलकर आफत मोल ले ली?
कब-कब विवादों में आए कुणाल कामरा?
- अर्नब गोस्वामी से फ्लाइट में पूछे सवालः जनवरी 2020 में कुणाल कामरा तब चर्चा में आ गए थे, जब उन्होंने फ्लाइट में सफर के दौरान पत्रकार अर्नब गोस्वामी से सवाल पूछे थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में कुणाल ने अर्नब को 'डरपोक' कहा था। इसके बाद इंडिगो, एअर इंडिया, स्पाइसजेट और गोएअर ने कुणाल कामरा पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया था। कुणाल के करियर का यह पहला बड़ा विवाद था।
- सुप्रीम कोर्ट की अवमाननाः नवंबर 2020 में सुप्रीम कोर्ट से अर्नब गोस्वामी को जमानत मिलने के बाद कुणाल कामरा ने एक आपत्तिजनक पोस्ट की थी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कुणाल ने 'मजाक' बताया था। इसके बाद कुणाल कामरा के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही शुरू की गई थी। कुणाल ने अपनी टिप्पणी पर माफी मांगने से भी इनकार कर दिया था और कहा था कि वे न माफी मांगेंगे और न ही वकील रखेंगे।
- कोविड को लेकर पीएम मोदी पर टिप्पणीः कुणाल कामरा ने कोविड महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर कई विवादित टिप्पणियां की थीं। मई 2021 में एक वीडियो में कुणाल ने कहा था, 'हमारी सरकार के हाथ खून से रंगे हैं। दुनिया का कोई भी नेता इस बात में मोदी से मुकाबला नहीं कर सकते। मोदी झूठ और पाखंड के आधार पर देश चला रहे हैं।' इससे पहले अप्रैल 2021 में कुणाल ने एक पोस्ट करते हुए कहा था, 'अब सब रामभरोसे है।'
- हिंदू धर्म के अपमान का आरोपः कुणाल पर हिंदू धर्म का अपमान करने का आरोप भी लगा है। सितंबर 2022 में विश्व हिंदू परिषद ने गुरुग्राम में कुणाल का शो रद्द करवा दिया था। इस पर कुणाल ने पूछा था, 'हिंदुओं के अपमान की बात करते हैं तो कोई क्लिप या कोई शो हो तो मुझे दिखाइए। मैं सिर्फ सरकार पर तंज कसता हूं। इसमें हिंदू धर्म के अपमान की बात कहां से गई।'
- ओला को लेकर ट्विटर पर वॉरः पिछले साल अक्टूबर में कुणाल कामरा और ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल के बीच X पर वॉर छिड़ गया था। कामरा ने ओला की सर्विस पर सवाल उठाए थे। दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई थी कि भाविश ने यहां तक कह दिया था कि 'आपको इतनी ही चिंता है तो हमारे साथ काम कीजिए। पेड ट्वीट या फेल कॉमेडी करियर से जितना कमाया है, मैं उससे ज्यादा दूंगा।'
- सलमान खान को लेकर जोकः अप्रैल 2024 में एक शो के दौरान कुणाल कामरा ने सलमान खान और उनके शो बिग बॉस को लेकर टिप्पणियां की थीं। इसके बाद ऐसी चर्चा थीं कि सलमान इसे लेकर कुणाल पर मानहानि का केस करने जा रहे हैं। तब कुणाल ने X पर लिखा था, 'मैं कोई उड़ता हुआ पक्षी या फुटपाथ नहीं हूं और मैं अब चुकटुलों के लिए माफी नहीं मांगता।'
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर लाइवस्ट्रीम कर किया सुसाइड, बीवी और सास गिरफ्तार
कॉमेडी में कैसे आए कुणाल कामरा?
3 अक्टूबर 1988 को मुंबई में जन्मे कुणाल कामरा पहले एक एड एजेंसी में प्रोडक्शन असिस्टेंट थे। एड एजेंसी में 11 साल काम करने के बाद 2013 में कुणाल ने स्टैंड-अप कॉमेडी में अपना करियर शुरू किया। साल 2017 में उन्होंने अपना यूट्यूब शो 'शट अप या कुणाल' शुरू किया। इस शो में कुणाल राजनीतिक हस्तियों के इंटरव्यू करते थे। इसके साथ-साथ कुणाल स्टैंड-अप कॉमेडी भी करते रहे। अपनी टिप्पणियों और बेबाक अंदाज के कारण कुणाल अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इस कारण वे कई बार विवादों में भी फंस चुके हैं।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap