दिल्ली के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। हवा जहरीली होती जा रही है। दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर लगातार 11वें दिन 'बहुत खराब' रहा है। दिल्ली के वायु प्रदूषण को लेकर रविवार को इंडिया गेट के पास प्रदर्शन भी हुआ। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई। कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पेपर स्प्रे का इस्तेमाल भी किया।
यह प्रदर्शन तब हुआ जब दिल्ली में AQI का स्तर 'गंभीर' की श्रेणी में पहुंचने के करीब है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में रविवार को AQI का स्तर 391 पर पहुंच गया।
CPCB के मुताबिक, AQI का स्तर जब 300 से 400 के बीच होता है तो उसे 'बहुत खराब' माना जाता है। वहीं, AQI का स्तर 400 के पार जाने पर यह 'गंभीर' हो जाता है। 400 के पार AQI जाने पर चुस्त-दुरुस्त लोग भी बीमार पड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें-- जानलेवा न हो जाएं सांसें, इस डर ने कितना बड़ा कर दिया एयर प्यूरीफायर का बाजार?
कितनी जहरीली है दिल्ली की हवा?
पिछले एक हफ्ते से AQI का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले हफ्ते मंगलवार को AQI का स्तर 351 था। मंगलवार को यह 374, बुधवार को 392, गुरुवार को 391, शुक्रवार को 374, शनिवार को 370, शनिवार को 370 और रविवार को 391 पर रहा।

CPCB की समीर ऐप के मुताबिक, रविवार को दिल्ली के 38 में से 19 मॉनिटरिंग स्टेशन पर AQI का स्तर 'गंभीर' की श्रेणी में था। यानी, इन जगहों पर AQI 400 के पार था। वहीं, बाकी बचे 19 स्टेशन पर AQI का स्तर 300 से ज्यादा दर्ज किया गया।
दिल्ली की हवा में सुधार आने की फिलहाल कोई गुंजाइश नहीं है। एयर क्वालिटी अर्ली वॉर्निंग सिस्टम के मुताबिक, सोमवार से बुधवार तक AQI का स्तर 'बहुत खराब' ही रहेगा।
यह भी पढ़ें-- तंबाकू से ज्यादा जानलेवा खराब हवा, दिल्ली में क्यों नहीं कम होता वायु प्रदूषण?
इंडिया गेट पर हुआ प्रदर्शन
साफ हवा की मांग को लेकर दिल्ली में रविवार को इंडिया गेट के बाहर फिर बड़ा प्रदर्शन हुआ। यह इस महीने का तीसरा बड़ा प्रदर्शन था। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि साफ हवा उनका मौलिक अधिकार है।
रविवार को जो प्रदर्शन हुआ, उसे दिल्ली को-ऑर्डिनेशन कमेटी फॉर क्लीन एयर ने बुलाया था। कमेटी का दावा है कि एयर क्वालिटी अब पब्लिक हेल्थ के लिए बड़ा खतरा है और आरोप लगाया कि सरकार प्रदूषण की असली वजह को पहचानने में नाकाम है।

कमेटी का आरोप है कि AQI का स्तर 'गंभीर' की श्रेणी में बना हुआ है और इसका लॉन्ग टर्म सॉल्यूशन ढूंढने की बजाय सरकार क्लाउड सीडिंग और AQI स्टेशन के बाहर स्प्रे कर रही है।
रविवार को प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली। एक पुलिस अफसर ने बताया कि हमने प्रदर्शनकारियों से कहा था कि कई इमरजेंसी व्हीकल फंसे हुए हैं, उन्हें जाने के लिए रास्ता दीजिए लेकिन उन्होंने हटने से मना कर दिया। इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर चिली पाउडर और पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया कि 3-4 पुलिसकर्मी इसमें घायल हुए हैं।
