हरियाणा पुलिस ने 14 नवंबर को संभावित जाम और ट्रैफिक व्यवधान को देखते हुए विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पंजाब से कौमी इंसाफ मोर्चा और विभिन्न किसान संगठनों ने दिल्ली की ओर मार्च का आह्वान किया है, जिसके चलते राजपुरा-अंबाला-दिल्ली हाईवे को शंभू बॉर्डर पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रखा जाएगा।

 

पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें ताकि जाम की स्थिति न बने। हरियाणा पुलिस के अनुसार, दिल्ली या अंबाला की ओर जाने वाले वाहनों के लिए कुछ रास्ते खुले रहेंगे, जबकि अंबाला से पटियाला की दिशा में जाने वालों को शंभू बॉर्डर से बचना होगा।

 

यह भी पढ़ें: अब NAAC ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी को भेजा कारण बताओ नोटिस

क्या हैं वैकल्पिक मार्ग

यात्रियों के लिए निम्नलिखित वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए हैं:

  1. फतेहगढ़ साहिब - लांडरां - एयरपोर्ट चौक मोहाली - डेराबस्सी - अंबाला

  2. राजपुरा - बनूर - ज़िरकपुर (छत लाइट्स) - डेराबस्सी - अंबाला

  3. राजपुरा - घनौर - अंबाला-दिल्ली हाईवे

  4. पटियाला - घनौर - अंबाला-दिल्ली हाईवे

  5. बनूर - मनौली सूरज - लेहली - ललडू - अंबाला (सिर्फ छोटे वाहनों के लिए)

कहां होगा असर?

राजपुरा शहर और राजपुरा से ज़िरकपुर के बीच भारी ट्रैफिक जाम की संभावना जताई गई है। इसलिए पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक मार्गों को प्राथमिकता देने की अपील की है।

हरियाणा पुलिस ने बताया है कि सभी डाइवर्जन पॉइंट्स पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे ताकि ट्रैफिक सुचारु रूप से चलता रहे। किसी भी आपात स्थिति में यात्री 112 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

 

 

यह भी पढ़ेंः जमानत जब्त होने का मतलब क्या? चुनाव नतीजों से पहले जान लीजिए

पुलिस ने की अपील

पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें और प्रशासन के निर्देशों में सहयोग दें। पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। किसी भी असुविधा से बचने के लिए लोग यात्रा की योजना पहले से बनाएं और सुझावित मार्गों का पालन करें।’