पैसे के लिए इंसान किस हद तक गिर सकता है? इसका आप अंदाजा नहीं लगा सकतेमगर, पैसों के लिए दरिंदगी करने वालेंसानों के सैकड़ों उदाहरण मिल जाएंगेऐसा ही एक उदाहरण सहित मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से आया हैमेरठ में एक शख्स नेीमा के पैसों को लेने के लिए पहले अपनी पत्नी, फिर अपने पिता और मां की हत्या कर दीइन हत्याओं को करने के बाद उसे पैसे मिल भी गएमगर, अब मेरठ पुलिस ने दरिंदे का भंडाफोड़ कर दिया है

 

दरअसल, मेरठ का रहने वाला 37 साल का विशाल सिंघल ने 50 करोड़ रुपये के बीमा का दावा करने के लिए अपनी पहली पत्नी, पिता और मां की हत्या कर दीविशाल यह सब पिछले सात-आठ सालों से कर रहा था, लेकिन उसकी चौथी पत्नी ने भंडाफोड़ कर दियाविशाल सिंघल ने पुलिस को बताया है कि उसकी दूसरी और तीसरी पत्नियां उसे छोड़कर चली गई थींपुलिस ने विशाल और उसके साथी एक आरोपी हापुड़ जिले से गिरफ्तार किया हैविशाल की चौथी पत्नी ने पुलिस को परिवार में हुई कई संदिग्ध मौतों की सूचना दी थी

 

यह भी पढ़ें: 22 दिन में 7 बच्चों की मौत, MP में किडनी इन्फेक्शन ने मचाई खलबली

 

विशाल सिंघल ने हत्या करके पहले ही 1.5 करोड़ रुपये बीमे का दावा कर चुका है, जो उसे मिल भी गया हैवह बीमे का और दावा दायर करने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे और उसके साथी को हिरासत में ले लिया

चौथी पत्नी को हुआ था शक

मेरठ के गंगानगर निवासी आरोपी ने अपनी चौथी पत्नी श्रेया के नाम पर कई हाई प्रोफाइल वाली जीवन बीमा पॉलिसयां करवा ली थीइन पॉलिसियों पर उसने साइन भी करना लिए थेमगर, समय बीतने के साथ श्रेया को पति विशाल पर शक हुआदरअसल, श्रेया ने इसी बीच संभल में चल रहे एक बीमा घोटाले की जांच के बारे में एक खबर पढ़ी, जिसके बाद उसकी शक और गहरा गयाउसने पाया कि खबरों और विशाल वाली कहानी में एक जैसा पैटर्न था

 

श्रेया सबसे पहले अपने शक के आधार पर मेरठ पुलिस के पास शिकायत लेकर गई थी, लेकिन मेरठ पुलिस ने उसकी चिंताओं को खारिज कर दियाइसके बाद उसने संभल पुलिस से संपर्क कियासंभल पुलिस पहले से ही 11 राज्यों में बीमा के नाम पर फर्जी मौतों से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों की जांच कर रही है

पिता ने मांगी थी मदद

श्रेया ने कहा, 'मैंने देखा कि विशाल मुझ पर पॉलिसी साइन करने के लिए दबाव डाल रहा था, और उसके परिवार में पहले भी कई मौतें हो चुकी थींउसके पिता ने यह कहते हुए मुझसे मदद भी मांगी थी कि उन्हें अपनी जान का डर हैउनकी मौत के बाद, मैं अपने माता-पिता के घर भाग गई' संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्णकांत बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला उस व्यापक घोटाले में इस्तेमाल किए गए तरीकों से मेल खाता है जिसकी वे पहले से ही जांच कर रहे हैं

 

यह भी पढ़ें: मौलाना तौकीर के सहयोगियों पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू, ढहा दिए मकान

एसपी ने एएसपी को जांच सौंपी

एसपी ने बताया कि एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने इस शिकायत की जांच की तो अलग-अलग बीमा कंपनियों में पॉलिसी कराई गईं और उनका क्लेम भी हड़पा गया थाजब शिकायत काफी हद तक सही पाई गई तो हापुड़ पुलिस को जांच भेजी गईहापुड़ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी की पत्नी ने संभल पुलिस से संपर्क किया थातीन हत्या कर बीमा क्लेम हड़पने की साजिश की जानकारी दी थीइसके बाद जांच पड़ताल में शिकायत सही पाई गईइसके बाद ही हापुड़ पुलिस को रिपोर्ट भेजी थीबीमा क्लेम हड़पने वाली गिरोह के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है

बीमा क्लेम घोटाला संभल पुलिस ने खोला

बीमा क्लेम पाने के लिए संभल पुलिस चार हत्या के मामले सुलझा चुकी हैइस गिरोह ने बीमा क्लेम पाने के लिए पहले पॉलिसी कराई और फिर प्रीमियम भी भरेबाद में हत्या कर हादसा बताया और क्लेम भी पा लिएएसपी का कहना है कि बीमा क्लेम हड़पने वाले गिरोह की जांच में दूसरे जिले के कई केस सामने आए हैंउन जिलों को भी रिपोर्ट भेजी जाएगीयह 100 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि हड़पने का मामला सामनेचुका है

 

एसपी ने बताया कि 17 जनवरी से लगातार कार्रवाई की जा रही है। 100 करोड़ रुपये से ज्यादा क्लेम राशि हड़पने का मामला सामनेचुका है। 50 से ज्यादा आरोपी जेल जा चुके हैंअलग-अलग जिलों में भी एफआईआर हो चुकी हैंइस गिरोह का नेटवर्क 12 राज्यों तक फैला है