logo

ट्रेंडिंग:

मौलाना तौकीर के सहयोगियों पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू, ढहा दिए मकान

बरेली में हुई हिंसा को लेकर प्रशासन ने आरोपियों के ठिकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत मौलाना मोहसिन रजा की संपत्तियों पर कार्रवाई से हुई है।

Maulana Mohsin Raza

कार्रवाई करता प्रशासन। Photo Credit (@ANI)

बरेली प्रशासन ने पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज (26 सितंबर) के बाद हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के परिसरों पर कार्रवाई शुरू कर दी हैमंगलवार को बरेली विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन की टीम ने मौलाना मोहसिन रजा की संपत्तियों पर बुलडोजर कार्रवाई कीमोहसिन रजा को इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख तौकीर रजा खान के घर के बाहर 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लेकर जमा हुए लोगों के एक समूह द्वारा किए गए विरोध-प्रदर्शन के सिलसिले में उन्हें गिरफ्तार किया गया था

 

इस बीच बरेली प्रशासन ने मौलाना तौकीर रजा खान के सहयोगियों से जुड़ी आठ अवैध संपत्तियों की पहचान कर ली हैप्रशासन ने फाइक एन्क्लेव, जगतपुर और पुराने शहर के इलाकों में एक संयुक्त अभियान चलायाचिह्नित की गई इमारतों के बारे में आरोप है कि वे बगैर नक्शा पास कराए ही बनवाई गई हैंइनमें से कुछ इमारतें सरकारी और सीलिंग की जमीन पर बनाई गई हैं

 

अपराधियों के लिए पनाहगाह

पुलिस ने कहा कि फाइक एन्क्लेव हाल के वर्षों में अपराधियों के लिए एक पनाहगाह के रूप में उभरा हैउन्होंने कहा कि इससे पहले, गैंगस्टर अतीक अहमद के साले सद्दाम से जुड़े एक परिसर को यहां सील किया गया थाउन्होंने बताया कि अब तौकीर के सहयोगी फरहत और मोहम्मद आरिफ के भी इसी तरह की गतिविधियों से जुड़े होने का पता चला है

अधिकारियों ने क्या कहा?

अधिकारियों ने कहा कि आरिफ और उसके सहयोगियों ने सरकारी जमीन, सड़कों और सीलिंग क्षेत्रों पर अतिक्रमण किया थाउन्होंने बताया कि आरिफ से जुड़े होटल और लॉन स्काईलार्क, फहम लॉन और फ्लोरा गार्डन को अवैध निर्माण बताते हुए पिछले रविवार को सील कर दिया गया

 

बरेली प्रधीकरण के उपाध्यक्ष डॉक्टर मणिकंदनने कहा, 'सरकारी और सीलिंग की जमीन पर अवैध निर्माण को छोड़ा नहीं जाएगानियमों के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'

एसपी सिटी ने क्या कहा?

वहीं, एसपी सिटी मानुष पारीक ने जानकारी देते हुए कहा, 'इस मामले में आज तक कुल 72 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमें ताजिम नाम के एक व्यक्ति के शामिल होने की जानकारी मिली है। वह एक पशु तस्कर के रूप में जाना जाता है। वह गैंगस्टर एक्ट के तहत जेल जा चुका है। जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर गोलीबारी की। उसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से एक देसी हथियार बरामद किया गया है। कुछ लोग शहर के बाहर के थे।'

 

Related Topic:#UP News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap