संजय सिंह, पटनाl बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को पवित्र तीर्थस्थल गयाजी आएंगे। पीएम के दौरे की तैयारियां की जा रही हैं। इस बीच डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गयाजी में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। डिप्टी सीएम के मुताबिक प्रधानमंत्री गयाजी और बोधगया के लोगों को कई बड़ी सौगातें देंगे।

 

सम्राट चौधरी ने बताया कि मोदी सरकार ने 2024 के बजट में बिहार के गयाजी में विष्णुपद मंदिर और बोधगया के महाबोधि मंदिर में काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर कॉरिडोर विकसित करने के लिए धनराशि आवंटित की थी। केंद्र सरकार ने बोधगया के अंतरराष्ट्रीय महत्व को समझा और यहां रेल, सड़क, पार्किंग और सार्वजनिक सुविधाओं के विस्तार से जुड़ी परियोजनाओं का ऐलान किया, ताकि देश-विदेश से आने वाले बौद्ध श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके। इसी दिशा में गयाजी रेलवे स्टेशन का विस्तार और पुनर्निर्माण किया जा रहा है। इससे यात्रियों को अधिक आरामदायक और बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी।

 

यह भी पढ़ें: 'देखते जाइए क्या होता है', भारत पर टैरिफ के बाद ऐसा क्यों बोले ट्रंप?


पीएम मोदी की पहल पर बौद्ध धरोहरों को संरक्षित किया जा रहा है। संग्रहालयों, पुरातात्विक स्थलों और पर्यटन केंद्रों का विकास हो रहा है। सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत गयाजी को बौद्ध पर्यटन सर्किट के प्रमुख स्थान के तौर पर विकसित किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने 'सबूत' दिखाकर कहा- वोट चोरी कर रहा चुनाव आयोग

300 करोड़ रुपये से गया एयरपोर्ट का विस्तार

सम्राट चौधरी ने आगे बताया कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं। इनका लक्ष्य आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रसार और कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना है। इसके 300 करोड़ रुपये के बजट से गया एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है। डिप्टी सीएम ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से गया शहर में सड़क और जल आपूर्ति जैसे बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल गयाजी बल्कि पूरे बिहार के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होने की उम्मीद है।