तमिलनाडु में सोमवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई। यहां दो बसें आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।


न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, यह दुर्घटना तमिलनाडु के तेनकासी जिले के इडाइकल में कामराजपुर इलाके के पास हुई है। बताया जा रहा है कि दो बसें आमने-सामने आ रही थीं और आपस में टकरा गईं। 


बताया जा रहा है कि एक बस मदुरै से सेनकोट्टई जा रही थी तो दूसरी बस तेनकासी से कोविलपट्टी की तरफ जा रही थी। टक्कर के बाद दोनों बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

 

उत्तराखंड में भी बस हादसा

उत्तराखंड में भी एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई है। इस दुर्घटना में 5 यात्रियों की मौत हो गई है। SDRF ने बताया कि टिहरी जिले के नरेंद्र नगर इलाके में कुंजपुरी-हिंडोलखला इलाके में यह हादसा हुआ है। बस में 28 यात्री सवार थे।