भारत में वकील बनने के लिए सिर्फ LLB की डिग्री ही जरूरी नहीं है बल्कि इसके बाद परीक्षा भी देनी होती है। LLB की डिग्री वकील बनने के लिए जरूरी है लेकिन अगर आप कोर्ट में प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो आपको बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता लेनी होती है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया जब तक आपको लाइसेंस जारी नहीं करती तब तक आप सिर्फ लॉ ग्रेजुएट होते हैं और बार काउंसिल से लाइसेंस बनने के बाद ही आप वकील बनते हैं। लाइसेंस लेने के लिए आपको ऑल इंडिया बार काउंसिल एग्जाम (AIBE) देना होगा।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया AIBE की परीक्षा करवाती है। इस परीक्षा को पास करने के बाद अपने राज्य की बार काउंसिल में अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। इस परीक्षा को देने के लिए लॉ डिग्री में न्यूनतम मार्क्स की कोई शर्त नहीं है लेकिन बार काउंसिल से सर्टिफिकेट लेने के लिए AIBE में जनरल, ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए पासिंग पर्सेंटेज 45 प्रतिशत और एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत मार्क्स होने जरूरी हैं। किसी भी उम्र का व्यक्ति यह परीक्षा दे सकता है।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया इस परीक्षआ को हर साल आयोजित करता है। यह ऑफलाइन पेन पेपर मोड में होने वाली परीक्षा है। इस परीक्षा को पास करने वाली उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस जारी कर दिया जाता है। इस साल यह परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इसके नतीजे जनवरी 2026 तक आ सकते हैं। इस परीक्षा के लिए वैसे तो तीन साल या फिर पांच साल की लॉ डिग्री होना जरूरी है लेकिन लॉ फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी इस परीक्षा में बैठ सकते हैं।
क्या है पैटर्न?
ऑफलाइन मोड में पेन एंड पेपर मोड में होने वाली इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं। हर एक प्रश्न के लिए एक नंबर दिया जाता है। खास बात यह है कि इस परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है।
सिलेब्स
100 प्रश्नों को हल करने के लिए आपको 3 घंटे और 30 मिनट का समय मिलता है। इस परीक्षा की एक खासियत यह है कि यह परीक्षा ओपन बुक होती है और इसमें आप बिना नोट्स के आप बेयर एक्ट ले जा सकते हैं। इसमें वही सवाल किए जाएंगे जो आपने लॉ डिग्री में पढ़ें हैं। इस परीक्षा में कुल 19 सब्जेक्ट्स होते हैं।
बार काउंसिल ऑफ इंडिया इस साल 30 नवंबर को होने वाली 20वीं AIBE परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को इस परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट (aibe.digivarsity.online) से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।