logo

ट्रेंडिंग:

SSC CHSL टियर 1 का एडमिट कार्ड हुआ जारी, जानिए कैसे करें डाउनलोड

इस साल SSC CHSL टियर-1 की परीक्षा 12 नवंबर से होने वाली है। स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

SSC CHSL Tier 1 Admit Card 2025

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: SSC

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने SSC CHSL टियर-1 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 12 नवंबर से होने वाली टियर 1 की परीक्षा के लिए सभी उम्मीदवार अपना ए़डमिट कार्ड (हॉल टिकट) आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में आपकी परीक्षा का समय, सेंटर और परीक्षा केंद्र से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है। आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और पासवर्ड डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

 

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन की ओर से SSC CHSL टियर 1 की परीक्षा 12 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक देशभर में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड यानी हॉल टिकट के साथ-साथ मान्य फोटो आईडी कार्ड लेकर जाना होगा। इन दोनों की वेरिफिकेशन के बाद ही आपको परीक्षा केंद्र में एंट्री मिलेगी। अगर आप बिना एडमिट कार्ड या फिर फोटो आईडी के परीक्षा केंद्र पर जाते हो तो आपको परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं मिलेगी।

 

यह भी पढ़ें--सैनिक स्कूल में एडमिशन कैसे लें, फॉर्म कैसे भरें? एक-एक बात जानिए

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर ssc.gov.in जाएं। 
  • होम पेज पर एडमिट कार्ड सेक्शन में जाएं।
  • अपने क्षेत्र के अनुसार SSC की वेबसाइट चुनें।
  • इसके बाद 'SSC CHSL Tier 1 Admit Card 2025' पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आप 'Login' पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद यूजर नेम , पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
  • अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा
  • इसके बाद डाउनलोड पीडीएफ ऑपशन पर क्लिक करके आप पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। 

कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस बार SSC CHSL भर्ती के जरिए कुल 3131 पदों को भरा जाएगा। इन पदों में एलडीसी, डीईओ औ जूनियर सेक्ट्रीएट असिस्टेंट जैसे पद शामिल हैं। इस साल SSC CHSL परीक्षा के लिए देशभर में करीब 30.50 लाख उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है। भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करके परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले उसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें। 

 

यह भी पढ़ेंIELTS ही नहीं, विदेश में पढ़ाई के लिए दे सकते हैं ये परीक्षाएं

क्या रहेगा परीक्षा पैटर्न

SSC CHSL टियर 1 की परीक्षा में उम्मीदवारों से मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे। प्रश्नों की संख्या 100 होगी और पेपर चार पार्ट्स में बंटा हुआ होगा। हर एक पार्ट में कुल 25 प्रश्न शामिल होंगे। इस पेपर में बेसिक इंग्लिश, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यू्ड और जनरल अवेयरनेस  से जुड़े सवाल किए जाएंगे। इन प्रश्नों को हल करने के लिए आपको 1 घंटे का समय दिया जाएगा। हालांकि, दिव्यांग उम्मीदवारों को पेपर हल करने के लिए 80 मिटन का समय दिया जाएगा। 

Related Topic:#SSC#Jobs

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap