logo

ट्रेंडिंग:

बिहार से चुन-चुनकर घुसपैठियों को निकाला जाएगा: अमित शाह

बिहार में अमित शाह ने महागठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष दो खेमों में बंटा हुआ है। उन्होंने कहा कि घुसपैठिये युवाओं का रोजगार छीनते हैं।

amit shah । Photo Credit: PTI

अमित शाह । Photo Credit: PTI

संजय सिंह, पटना: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार के पूर्णिया, कटिहार और सुपौल में आयोजित विशाल रैलियों को संबोधित किया और महागठबंधन पर निशाना साधते हुए बिहार की बदहाली के लिए कांग्रेस-आरजेडी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि यदि बिहार की जनता ने वोटिंग के दौरान जरा सी भी चूक की तो बिहार में फिर से जंगलराज लौट जाएगा। 

 

पूर्णिया में कार्यक्रम के दौरान मंच पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, लोकसभा सांसद अनूप प्रधान, झारखंड से लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे, बनमनखी से प्रत्याशी कृष्ण कुमार ऋषि, कोड़ा से भाजपा प्रत्याशी  कविता देवी, बरारी से जेडीयू प्रत्याशी  विजय सिंह, सुपौल से सांसद  दिलेश्वर कामत, निर्मली से प्रत्याशी अनिरुद्ध यादव, छातापुर से प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह बबलू और पिपरा से प्रत्याशी  रामविलास कामत सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें: समस्तीपुर में मिली ढेर सारी VVPAT स्लिप, EC का ऐक्शन, रिटर्निंग ऑफिसर सस्पेंड

शाह बोले- दो खेमों में विपक्ष

शाह ने कहा,  ‘बिहार के इस चुनाव में दो खेमे हैं, एक ओर बिखरा हुआ ठगबंधन है और दूसरी ओर पांच पांडवों की तरह एकजुट एनडीए है। आधे बिहार में चुनाव समाप्त हो चुका है और यह तय हो चुका है कि लालू यादव और राहुल गांधी की पार्टी का पहले चरण में सूपड़ा साफ हो गया है। बिहार में 160 से ज्यादा सीटों के साथ एनडीए की सरकार बनने वाली है और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकसित राज्य बनने जा रहा है। कुछ समय पहले राहुल गांधी और लालू यादव के बेटे बिहार में घुसपैठिया बचाओ यात्रा लेकर निकले थे और वे चाहते थे कि सीमांचल घुसपैठियों का गढ़ बने, लेकिन केवल सीमांचल ही नहीं बल्कि पूरे बिहार से एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर निकालने का काम किया जाएगा। ये घुसपैठिये युवाओं के रोजगार छीनते हैं, गरीबों के अनाज में हिस्से मांगते हैं और देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं। हम न केवल घुसपैठियों को हटाएंगे, बल्कि उन्होंने जहां-जहां अतिक्रमण किया है, उसे भी जमींदोज करेंगे। जितने भी अवैध धंधे लालू यादव के राज में शुरू हुए और घुसपैठियों ने बढ़ाए हैं, उसे अगले पांच सालों में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की सरकार उखाड़ फेंकेगी। राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव दोनों कान खोलकर सुन लें कि एनडीए सरकार घुसपैठियों को डिटेक्ट करेगी, मतदाता सूची से डिलीट करेगी और उन्हें उनके देश डिपोर्ट करेगी। सीमांचल की भूमि पर घुसपैठियों की कोई जगह नहीं है।’

सीमांचल की जनता से अपील 

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा, ‘यदि सीमांचल की जनता से जरा सी भी चूक हुई तो बिहार में फिर से जंगलराज लौट सकता है। सीमांचल की जनता जंगलराज नहीं चाहती है। 15 साल के लालू यादव और राबड़ी देवी के कार्यकाल में बिहार में विधायक की हत्या, लूट, खून, फिरौती और अपहरण जैसी घटनाएं हुई। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जंगलराज को पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया है। अब वही जंगलराज नए चेहरे के साथ, भेष बदलकर और नए कपड़ों के साथ वापस आना चाहता है, लेकिन इसे आने नहीं दिया जाएगा। बिहार की जनता एनडीए के सभी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देगी और जंगलराज को रोकेगी। लालू यादव की पार्टी ने सीवान में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को टिकट दिया है और टिकट देते वक्त लालू यादव के बेटे नारा लगा रहे थे शहाबुद्दीन अमर रहें। अब बिहार की भूमि पर किसी ओसामा और शहाबुद्दीन की जगह नहीं है।’

आतंकवाद का जिक्र

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को आतंकवाद से मुक्त करने का काम किया। देश में जब सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और लालू यादव की सरकार थी, तब पाकिस्तान से आए दिन आतंकवादी घुस आते थे। वे देश की भूमि को लहूलुहान कर भाग जाते थे फिर भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी। यदि कोई पकड़ा भी जाता, तो सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी। देश में हाल ही में पहलगाम हमला हुआ, निर्दोष नागरिकों को धर्म पूछकर मौत के घाट उतारा गया। माननीय प्रधानमंत्री ने 22 दिन में ऑपरेशन सिंदूर करके, पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया। यदि भविष्य में आतंकवादी ऐसी कोई भी हिमाकत करेंगे तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा। इस बार पाकिस्तान में जो गोला गिरेगा वह विदेश में बना हुआ नहीं होगा बल्कि सीमांचल में बना हुआ गोला होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार में डिफेंस कॉरिडोर बनाने वाले हैं और सीमांचल की भूमि में पाकिस्तान पर गिरने वाले गोले बनाए जाएंगे।’

 

यह भी पढ़ें: 2020 के पहले चरण में NDA पर भारी था महागठबंधन, इस बार क्या उम्मीद है?

बाढ़ की समस्या को उठाया

शाह ने कहा, ‘अगले पांच वर्षों में बिहार को बाढ़ मुक्त बनाने का कार्य किया जाएगा। नेपाल की जिन नदियों से बिहार में बाढ़ लेकर आती हैं, उन सभी नदियों को जोड़कर बाढ़ का पानी किसानों के खेत तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। इसलिए प्रधानमंत्री ने कोसी मेची लिंक परियोजना घोषित की है। पूर्णिया में इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज बनाया गया है, सीमांचल के हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का काम भी  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। पूर्णिया में आईटीआई की स्थापना की गई है और रंगभूमि मैदान में एक आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स भी बनाया गया है। हाल ही में  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों के खातों में ₹10,000 डालने का काम किया है। लालू यादव की पार्टी के सांसद कहते हैं कि इस योजना को रोक लो, पैसे वापिस ले लो। राजद की तीन पीढ़ियां भी आ जाएंगी, तब भी जीविका दीदियों को यह पैसा वापिस नहीं देना पड़ेगा।’

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap