logo

ट्रेंडिंग:

रागमढ़ विधानसभा में 30 वोटों से हुआ खेल, समर्थकों ने जमकर काटा बवाल

बिहार विधानसभा चुनावों की मतगणना के दौरान कैमूर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती को लेकर बवाल हो गया। पुलिस ने लाठीचार्ज को स्थिति को काबू में किया।

Ramgarh vVdhansabha Clash

काउंटिंग के दौरान बवाल, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजे शुक्रवार को आ गए हैं। लगभग सभी मतगणना केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से प्रक्रिया को पूरा किया गया लेकिन कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अचानक माहौल बिगड़ गया। कैमूर जिले के बाजार समिति मोहनिया के मतगणना केद्र में रामगढ़ विधानसभा की वोटों की गिनती की जा रही थी। सुबह से ही मतगणना केंद्र के बाहर सुबस से ही समर्थकों की बड़ी भीड़ जमा हो गई थी। अंतिम राउंड में वोटों के अंतर में पेच फंस गया और देखते ही देखते माहौल खराब हो गया। 

 

विवाद हुआ और देखते ही देखते पुलिस और समर्थकों के बीच जोरदार झड़प शुरू हो गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि इस झड़प में तीन पुलिस वालों के सिर पर चोटें आई हैं। हालात इतने खराब हो गए थे कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। 


यह भी पढ़ें: BJP से 14.64 लाख वोट ज्यादा मिले, फिर भी RJD की सीटें कम; कैसे हुआ ऐसा?

 

 

समर्थकों ने किया पथराव

मतगणना केंद्र के बाहर तनाव बढ़ने के कारण पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस के लाठीचार्ज से नाराज समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस के लाठीचार्ज के बावजूद समर्थक बैरिकेड़िंग तोड़कर सीधे मतगणना केंद्र के मेन गेट तक पहुंच गए थे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें खदेड़ा और स्थिति को काबू में किया। 

गाड़ी को किया आग के हवाले

पुलिस के लाठीचार्ज के बाद कुछ समर्थकों ने अधिकारियों की स्कॉरर्पियो कार को आग लगा दी। आग लगने के कारण भगदड़ मच गई और पुलिस बल ने तुरंत स्थिति संभालने की कोशिश की। रामगढ़ सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह और बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सतीश कुमार यादव के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा था। पूरा दिन दोनों के बीच टक्कर रही, जिसके चलते दिनभर माहौल गर्म रहा। हजारों समर्थक मतगणना केंद्र के बाहर सड़क पर मौजूद थे। 

बीजेपी प्रत्याशी की हुई जीत 

रामगढ़ विधानसभा सीट से बहुजन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सतीश कुमार को अंत में 30 वोटों से विजेता घोषित कर दिया गया है। बीजेपी के अशोक सिंह को 30 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। इन चुनावों में सतीश कुमार सिंह को 72,689 और अशोक कुमार सिंह को 72,659 वोट मिली। तानवपूर्ण स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को एक्स्ट्रा फोर्स को तैनात करना पड़ा। पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से ही मतगणना केंद्र के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

 

यह भी पढ़ेंकितने सही साबित हुए एग्जिट पोल्स के नतीजे? असली नतीजों से समझिए

बिहार में एनडीए का कमाल

बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की प्रचंड जीत हुई है। भारतीय जनता पार्टी और नीतीश कुमार की जेडीयू ने शानदार प्रदर्शन किया है। बीजेपी ने 101 सीटों पर लड़कर 89 सीटों पर जीत दर्ज की है औप जेडीयू ने भी 101 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे औ 85 सीटों पर जीत दर्ज की है। महागठबंधन को सिर्फ 35 सीटों पर गही जीत मिली है। रामगढ़ से बीजेपी के अशोक कुमार को मात्र 30 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, बीजेपी का एक और उम्मीदवार मात्र 118 वोटों से चुनाव हार गया। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap