logo

ट्रेंडिंग:

छपरा में खेसारी लाल यादव को हराने वाली छोटी कुमारी कौन हैं?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी 89, JDU 85, RJD 19 और कांग्रेस 6 सीटों पर जीती। चर्चित छपरा सीट पर RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव को बीजेपी की छोटी कुमारी ने 7600 वोटों से हरा दिया।

Chhoti Kumari

छोटी कुमारी, Photo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बिहार विधान सभा 2025 के चुनाव नतीजे 14 नवंबर कोगएइसमें बीजेपी को 89 सीट, जनता दल यूनाइटेड (JDU) 85 सीट, राष्ट्रीय जनता दल (RJD), लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) - राम विलास को 19 और कांग्रेस को 6 सीटें मिलीं हैइस बार का चुनाव बेहद खास और चर्चा में रहाचुनाव से ज्यादा सीटों के नतीजे चर्चा में रहेकई हॉट सीट पर नतीजे बड़े दिलचस्प रहे, जिसमें से एक छपरा विधान सभा सीट जहां से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रत्याशी खेसारी लाल यादव की बहुत चर्चा थीखेसारी लाल बीजेपी कैंडिडेट छोटी कुमारी से 7600 वोट से हार गएछोटी कुमारी की पूरे चुनाव में इतनी चर्चा नहीं हुई जितनी खेसारी लाल की हुई थी

 

खेसारी लाल यादव पूरे चुनाव में बहुत चर्चा में रहेचाहे बाहरी बनाम बिहारी की लड़ाई, पवन सिंह के साथ चुनावी बहस आदि से हमेशा ही मीडिया में बने रहेछोटी कुमारी पूरे लाइमलाइट से दूर चुनाव प्रचार में लगी रहीपूरे चुनाव में यह धारणा बनी हुई थी कि बड़े स्टारडम और लोकप्रियता के कारण खेसारी लाल आसानी से जीत दर्ज करेंगे, लेकिन नतीजा कुछ और ही निकला

 

यह भी पढ़ें- SIR की बदौलत NDA को 128 सीटों पर मिली जीत? कांग्रेस ने अब कौन सा 'बम' फोड़ा

कौन हैं छोटी कुमारी?

छोटी कुमारी बीजेपी की उम्मीदवार, स्थानीय नेता और सारण के छपरा विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष हैंराजनीति में अपनी सक्रियता के लिए जानी जाने वाली छोटी कुमारी को बीजेपी ने मौजूदा विधायक सी. एन. गुप्ता की जगह मैदान में उतारा हैबीजेपी नेता जिला परिषद अध्यक्ष सहित कई प्रमुख पदों पर रह चुकी हैंउनके पति धर्मेंद्र साह बीजेपी के जिला महासचिव हैंवह वैश्य समुदाय से आती हैं जो लोकल वोटर का एक बहुत बड़ा हिस्सा है

 

राजनीति में लगभग डेढ़ दशक पहले कदम रखने वाली छोटी कुमारी ने अपने अनुभव का इस्तेमाल बहुत अच्छे से कियासारण लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा क्षेत्रों में से एक होने के नाते, बीजेपी और RJD जैसी पार्टियों के लिए पारंपरिक चुनावी सीटों में से एक है

 

यह भी पढ़ें- वोटिंग खूब की लेकिन MLA कितनी बनीं? बिहार में महिलाएं कितनी कामयाब

1962 के बाद पहली बार जीती कोई महिला प्रत्याशी 

साल 1962 के बाद यहां किसी महिला विधायक का चुनाव हुआ हैसबसे पहले कांग्रेस की सुंदरी देवी इस सीट से विधायक बनी थींउनके बाद अब छोटी कुमारी ने यह उपलब्धि हासिल कर जिले में महिलाओं की राजनीतिक भागीदारी को नई दिशा दी है

 

बीजेपी नेता के लिए यह चुनाव आसान नहीं थापार्टी का टिकट हासिल करने के लिए उन्हें काफी प्रयास करना पड़ा, लेकिन पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए यहां से अपना उम्मीदवार बनायाइस जीत ने यह साबित कर दिया कि ग्लैमर, लोकप्रियता हमेशा जीत की गारंटी नहीं होती


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap