logo

ट्रेंडिंग:

नीतीश कुमार से मिले चिराग, खड़गे से राहुल गांधी, नतीजों के बाद क्या हो रहा है?

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शनिवार को अपनी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की।

Chirag meets nitish kumar

मीडिया से बात करते चिराग पासवान। Photo Credit- ANI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आ चुके हैं। राज्य की जनता ने एनडीए को सरकार बनाने के लिए लैंडस्लाइड या यूं कहें कि एकतरफा बहुमत दिया है। राज्य की 243 विधानसभा सीटों में से एनडीए को कुल 202 सीटें मिली हैं, जबकि महागठबंधन महज 35 सीटों पर सिमट गया है। ऐसे में जीते हुए नेता सरकार बनाने की संभावनाओं के लिए और हारे हुए नेता आत्ममंथन करने के लिए मुलाकातें कर रहे हैं।

 

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने शनिवार को अपनी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना में उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की शानदार मिलने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुभकामनाएं दीं।

 

यह भी पढ़ें: SIR की बदौलत NDA को 128 सीटों पर मिली जीत? कांग्रेस ने अब कौन सा 'बम' फोड़ा

मुलाकात के बाद क्या बोले चिराग?

सीएम नीतीश से मुलाकात करने के बाद चिराग ने कहा, 'मैंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की, उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं। एनडीए ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इसलिए, लोजपा (आर) के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की और उन्हें बधाई दी।'

 

 

 

 

केंद्रीय मंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए में हर सहयोगी दल की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि मुख्यमंत्री ने एनडीए में हर गठबंधन सहयोगी की भूमिका की सराहना की। जब वह वोट देने गए तो उन्होंने लोजपा उम्मीदवार का समर्थन किया। अलौली में, जहां मैं वोट करता हूं, मैंने जेडीय उम्मीदवार का समर्थन किया। इससे पता चलता है कि जो लोग जेडीयू और एलजेपी के बारे में गुमराह कर रहे थे, वे सिर्फ झूठी कहानी गढ़ रहे थे'

खड़गे से मिले राहुल गांधी

वहीं, दूसरी तरफ बिहार चुनावों में महागठबंधन की करारी हार के बाद, लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात में बिहार में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर आकलन और आत्ममंथन पर चर्चा होने की उम्मीद है

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: वोटिंग खूब की लेकिन MLA कितनी बनीं? बिहार में महिलाएं कितनी कामयाब

'शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था चुनाव'

इससे पहले शुक्रवार को राहुल गांधी ने दावा किया था कि बिहार विधानसभा चुनाव शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था। उन्होंने कहा कि बिहार का यह परिणाम वाकई चौंकाने वाला है। हम एक ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके, जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था।

 

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की हैकांग्रेस पार्टी और INDIA गठबंधन इस परिणाम की गहराई से समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के अपने प्रयासों को और अधिक प्रभावी बनाएंगे।' दरअसल, कांग्रेस राज्य में 61 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, इसके बावजूद पार्टी दहाई अंक हासिल नहीं कर पाई और उसे 6 सीटें ही मिलीं।

 

बता दें कि बिहार एनडीए में, बीजेपी ने 89 सीटें, जेडीयू ने 85, एनजेपी (रामविलास) ने 19, हम ने 5 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने 4 सीटें जीतीं। वहीं, महागठबंधन में, आरजेडी ने 25 सीटें, कांग्रेस ने 6, CIP- ML ने दो, भारतीय समावेशी पार्टी 1 और CPI (एम) ने 1सीट जीती। एआईएमआईएम ने पांच सीटें और बहुजन समाज पार्टी को एक सीट मिली है।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap