logo

ट्रेंडिंग:

नई सरकार के कैबिनेट का फॉर्मूला तैयार, छह विधायक पर एक मंत्री तय

इस बार मुख्यमंत्री सहित जेडीयू के 15 विधायक मंत्री बन सकते हैं। इनमें विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, लेशी सिंह और मदन सहनी का मंत्री बनना तय माना जा रहा है।

New bihar government cabinet

नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी। Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

संजय सिंह। विधानसभा चुनाव में एनडीए की शानदार जीत हुई है। बीजेपी को इस चुनाव में 89 और जेडीयू को 85 सीटें मिली हैं। गठबंधन के नेताओं के बीच बातचीत के बाद यह लगभग तय हो चुका है कि मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ही शपथ लेंगेपटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 20 नवंबर को शपथ ग्रहण होगाशपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया हैउप मुख्यमंत्री के पद में फेरबदल की संभावना है

 

इस बार के चुनाव में कुछ नए चेहरे भी चुनाव जीतकर आए हैंइन चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती हैएनडीए के पार्टनर लोजपा आर के चार विधायकों को भी मंत्री बनने का मौका मिल सकता है

उप मुख्यमंत्री में फेरबदल

पिछले मंत्रिमंडल में दो उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा बीजेपी कोटे से थेविधानसभा अध्यक्ष का पद भी बीजेपी के नंदकिशोर यादव को मिला थाइस बार के चुनाव में नंदकिशोर यादव का टिकट कट गया थाउप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गृह मंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता हैअसरगंज की चुनावी सभा में शाह यह कह चुके हैं कि चुनाव जीतने के बाद सम्राट को बड़ी जिम्मेवारी दी जाएगी। ऐसे में इस बात के कयास लगाया जा रहे हैं कि सम्राट दुबारा उप मुख्यमंत्री बनें

 

यह भी पढ़ें: 'मशीनरी से वोट आए हैं...', बिहार चुनाव के नतीजों पर पहली बार बोली RJD

 

उधर लोजपा आर के भी 19 विधायक चुनाव जीते हैंचिराग चाहते हैं कि उनके भी किसी एक विधायक को उप मुख्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद मिलेऐसी स्थिति में विजय कुमार सिन्हा का पत्ता कट सकता हैउन्हें विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी दी जा सकती हैवे पहले भी विधानसभा अध्यक्ष का काम देख सके हैं। बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि इस बार गृह विभाग का पद बीजेपी अपने पास रखना चाहती है, लेकिन जेडीयू इसके लिए तैयार नहीं है

जेडीयू के हो सकते हैं 15 मंत्री

इस बार के चुनाव में जेडीयू के 12 मंत्री चुनाव लड़ रहे थेइनमें से 11 ने जीत दर्ज की हैजमुई के चकाई विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री सुमित कुमार चुनाव हार गएइस बार मुख्यमंत्री सहित जेडीयू के 15 विधायक मंत्री बन सकते हैंइनमें विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, लेशी सिंह और मदन सहनी का मंत्री बनना तय माना जा रहा हैकुछ पूर्व सांसद भी चुनाव जीतकर आए हैंऐसी चर्चा है कि उन्हें भी मंत्री बनने का मौका दिया जा सकता हैभागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद बुलो मंडल विधायक चुने गए हैंये गंगोता जाति के हैंपहले भी इस जाति से एक मंत्री थाऐसी स्थिति में उन्हें भी मंत्री बनाया जा सकता है

 

यह भी पढ़ें: जनसुराज ने महागठबंधन‑NDA को दिया बराबर का झटका, 15‑15 सीटों का नुकसान

बीजेपी के होंगे 16 मंत्री

बीजेपी के 16 मंत्री बनाए जाने की संभावना है। 2025 के चुनाव में पूर्व से रहे 17 मंत्री चुनाव जीत चुके हैंइसके अलावा पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कटिहार से चुनाव जीते हैंउनकी भी दावेदारी मंत्री बनने में मजबूत हैपुराने चेहरों में प्रेम कुमार, मंगल पांडेय, संजय सरावगी, नीतीश मिश्रा, डा. सुनील कुमार, सुरेंद्र मेहता को फिर से मंत्रीमंडल में जगह मिल सकती है। जमुई जिले से जेडीयू की एक मात्र मंत्री सुमित कुमार चुनाव हार चुके हैंऐसी स्थिति में जमुई से दूसरी बार चुनाव जीती श्रेयसी सिंह को मंत्री बनने का मौका मिल सकता है। ये महिला के साथ साथ युवा चेहरा भी हैं

लोजपा आर के हिस्से 4 मंत्री पद

लोजपा आर से 19 विधायक चुने गए हैं। इनके हिस्से में तीन मंत्री पद आता है, लेकिन ये चार की मांग कर रहे हैं। पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान के सबसे करीबी राजू तिवारी माने जाते हैंऐसी स्थिति में इनका मंत्री बनना तय माना जा रहा है। दो अन्य विधायक जिसे पार्टी चाहेगी वो मंत्री बन सकते हैं। उधर जीतनराम मांझी की पार्टी हम से पांच विधायक जीते हैंमांझी के पुत्र संतोष कुमार पहले से भी मंत्री रहे हैंउनका मंत्री बनना तय माना जा रहा है। इस बार उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से चार विधायक चुनाव जीतकर आए हैं। चुनाव जीतने वालों में उनकी पत्नी स्नेहलता भी शामिल हैं। संभव है कि कुशवाहा अपनी पत्नी स्नेहलता को मंत्री बनाना पसंद करेंगे।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap