logo

ट्रेंडिंग:

इधर बिहार में वोटिंग खत्म उधर कांग्रेस के शकील अहमद ने दिया इस्तीफा

बिहार के दूसरे चरण के लिए मतदान खत्म होते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद खान ने कांग्रेस पद से इस्तीफा दे दिया है।

Shakeel Ahmad । Photo Credit: PTI

शकील अहमद । Photo Credit: PTI

बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के पहले ही कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के बड़े नेता और केंद्र सरकार में पूर्व मंत्री शकील अहमद खान ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा, 'मैंने बहुत ही भारी दिल से इस्तीफा दिया है क्योंकि पार्टी के साथी नेताओं से मेरे मतभेद हैंहालांकि, मैं पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों का समर्थन करता रहूंगा।'

 

शकील अहमद ने अपने पूर्व में भेजे गए एक पत्र का हवाला देते हुए कहा कि उस पत्र में उन्होंने कहा था कि वह कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे औरही उनके तीनों बेटों की कोई इच्छा राजनीति में आने की है

 

 

उन्होंने अपने दादा और पिता जी का जिक्र करते हुए लिखा कि उनके दादा पहली बार 1937 में कांग्रेस के विधायक चुने गए थे। 1948 में उनकी मृत्यु के बाद उनके पिता जी 1952 से 1977 के बीच पांच बार विधायक चुने गए और अलग अलग पदों पर रहेआगे वह लिखते हैं कि 1981 में उनके पिताजी का स्वर्गवास होने के बाद 1985 से वह स्वयं भी पांच बार विधायक और सांसद चुने गए।

पहले ही लिया था फैसला

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी की सदस्यता त्यागने का फैसला उन्होंने पहले ही कर लिया था लेकिन उसकी घोषणा बिहार की वोटिंग खत्म होने के बाद इसलिए की ताकि कोई गलत संदेशजाए और वोट का नुकसानहो। 

अन्य पार्टी में नहीं शामिल होंगे

इस्तीफे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में पार्टी की सत्ता के साथ उनके मतभेद हैं इसलिए ही उन्होंने इस्तीफा दिया। उन्होंने कहा कि हमेशा उनका वोट कांग्रेस पार्टी को ही जाएगा। साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि किसी अन्य पार्टी में शामिल होने का भी उनका कोई इरादा नहीं है।

 

 

 

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap