logo

ट्रेंडिंग:

'बिहार चुनाव को क्यों हाइजैक कर रहे हैं?' प्रशांत किशोर का राहुल गांधी से सवाल

बिहार विधानसभा चुनावों में राहुल गांधी बार-बार वोट चोरी का मुद्दा उठा रहे हैं। प्रशांत किशोर ने जवाब में कहा है कि बिहार में वोट चोरी नहीं, रोजगार और पलायन मुद्दा है।

Prashant Kishor

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर। (Photo Credit: PTI)

दिल्ली से लेकर बिहार तक, कांग्रेस ने 'वोट चोरी' को सियासी मुद्दा बना दिया है। राहुल गांधी की कई दौर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोट चोरी का मुद्दा उठा चुके हैं। महाराष्ट्र से लेकर हरियाणा तक वह बड़ी संख्या में वोट चोरी का जिक्र कर रहे हैं। 5 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने दावा किया कि वह चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी की साठ-गांठ का 'हाइड्रोजन बम' फोड़ रहे हैं, हरियाणा चुनाव में 25 लाख वोटों की चोरी हो गई। राहुल गांधी के इन दावों को चुनाव आयोग ने खारिज किया, अब प्रशांत किशोर ने भी कहा है कि वह बिहार चुनाव को हाइजैक कर रहे हैं, बिहार में वोटर चोरी मुद्दा नहीं है।

राहुल गांधी ने बुधवार को दावा किया था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख वोट चोरी हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि 5.21 लाख डुप्लीकेट वोटर, 93,174 अवैध वोट की धांधली की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बीजेपी के साथ मिलीभगत कर रहा है और कांग्रेस की जीत को धोखा देकर बीजेपी के पक्ष में बदलने की साजिश है। राहुल गांधी ने एक वीडियो दिखाया जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चुनाव परिणाम से पहले कहा था कि उनके पास व्यवस्था है। इन आरोपों से जुड़े एक सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार में वोट चोरी मुद्दा ही नहीं है।

यह भी पढ़ें: 2020 के पहले चरण में NDA पर भारी था महागठबंधन, इस बार क्या उम्मीद है?

प्रशांत किशोर, संस्थापक, जन सुराज:-
बिहार में वोट चोरी का मुद्दा न कभी था न है। राहुल गांधी विपक्ष के नेता के तौर पर बीजेपी से लड़ रहे हैं। बिहार में विधानसभा चुनाव हैं। बिहार की जनता जानना चाहती है कि उन्हें बेहतर शिक्षा और रोज़गार कब मिलेगा और राज्य की दुर्दशा कब सुधरेगी। इसका वोट चोरी से क्या लेना-देना? अगर दिल्ली में वोट चोरी का मुद्दा है तो चुनाव आयोग को घेरिए, सुप्रीम कोर्ट जाइए। इसके लिए बिहार चुनाव को क्यों हाईजैक कर रहे हैं?

यह भी पढ़ें: 'कट्टा, दुनाली और रंगदारी', PM मोदी ने कांग्रेस-आरजेडी को कैसे घेरा?

 


वोट चोरी पर BJP ने क्या कहा?

बीजेपी ने राहुल गांधी के आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा है कि संवैधानिक संस्थाओं के प्रति अविश्वास पैदा करने की साजिश है। केंद्रीय मंत्री कीरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी असफलता छिपाने के लिए गैरजरूरी मुद्दा उठा रहे हैं। उन्होंने राहुल की ओर से इस्तेमाल की गई तस्वीर और आरोपों को भ्रामक और झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता खोने के बाद बहाने बना रही है। उन्होंने बताया कि राहुल चुनाव के वक्त विदेश यात्रा करके बेतुके विचार लेकर आते हैं।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap