बिहार में विधानसभा चुनाव को लिए दो चरणों में वोटिंग खत्म हो चुकी है। अब 14 नवंबर को वोटों की गिनती होनी है। मीडिया में आए अलग अलग एग्जिट पोल एनडीए की जीत को लगभग तय बता रहे हैं। ऐसे में वोटों की गिनती शुरू होने से एक दिन पहले ही आरजेडी नेताओं के धमकी भरे बयान आने शुरू हो गए हैं।
आरजेडी नेता सुशील सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2020 में उनके कई उम्मीदवारों को जबरन हराया गया। उन्होंने धमकी देते हुए कहा, 'मैंने मतगणना प्रक्रिया में शामिल सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि, अगर आप उस व्यक्ति को हराते हैं जिसे जनता ने अपना जनादेश दिया है, तो जो दृश्य आपने नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका की सड़कों पर दिखा, वही दृश्य बिहार की सड़कों पर भी दिखाई देगा। आप आम लोगों को सड़कों पर उतरते देखेंगे. हम इसे लेकर पूरी तरह सतर्क हैं, और आपसे आग्रह करते हैं कि ऐसा कुछ भी न करें जो जनभावना के विरुद्ध हो, जिसे जनता स्वीकार न करे।'
यह भी पढ़ेंः जमानत जब्त होने का मतलब क्या? चुनाव नतीजों से पहले जान लीजिए
कहा- आपके भी बाल-बच्चे हैं
इसके अलावा उन्होंने कहा कि शाम को जब मतदान जारी था उसी बीच शाम को 6-6.30 बजे मीडिया पर दबाव बना के घोषणा करा दी गई कि एनडीए जीत रही है ताकि जो लोग वोटिंग करने के लिए लाइन में खड़े हैं उनके वोट को प्रभावित किया जा सके।
पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा, 'आप किसी के कहने पर गुमराह मत होइए, आपका भी परिवार है, आपके भी बाल-बच्चे हैं, आपके भी परिजन हैं, तो आप इतनी बड़ी गलती मत कीजिए जो कि 2020 में कुछ पदाधिकारियों ने किया है कि जीते हुए कैंडीडेट को हरा दिया है।'
क्या बोले शिव चंद्र राम
इसी तरह से आरजेडी के ही एक अन्य नेता शिव चंद्र राम चमार ने कहा कि हम उन अधिकारियों को सबक सिखाएंगे जो हमारे साथ अन्याय करेंगे। हम बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अनुयायी हैं। हम मरना पसंद करेंगे, लेकिन अपने साथ हो रहे अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं। जनमत हमारे पक्ष में है। वे झूठे संदेशों और दुष्प्रचार के ज़रिए जनमत को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर हमारे साथ अन्याय हुआ, तो हम मूकदर्शक नहीं बने रहेंगे।'
आगे उन्होंने कहा, 'पदाधिकारियों को फोन पर कहा जाता है कि वे उनके इशारे पर काम करें तो हम लोग चुप बैठने वाले नहीं हैं। वैसे अधिकारी जो हम लोगों के साथ अन्याय करने का काम करेंगे वैसे लोगों को हम सबक सिखाएंगे।'
आरजेडी के दोनों नेताओं ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने वाली है और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।
यह भी पढ़ेंः सासाराम में RJD ने लगाए ईवीएम चोरी के आरोप, खोल-खोलकर दिखाए गए बक्से
14 नंवबर को है काउंटिंग
इस बात बिहार के दोनों चरणों में काफी बंपर वोटिंग हुई है। महिलाओं की वोटिंग पुरुषों की तुलना में ज्यादा हुई है। करीब 15 लाख नए वोट भी जुडे हैं। अब एनडीए और महागठबंधन दोनों ही दावा कर रहे हैं कि ये वोट उन्हीं को मिले हैं। 6 नवंबर और 11 नवंबर को दोनों चरणों की वोटिंग हो चुकी है और 14 नवंबर मतगणना होने वाली है।