चुनाव आयोग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। बिहार के समस्तीपुर जिले में शीतलपट्टी गांव के पास एसआर कॉलेज के नजदीक ढेर सारी वीवीपैट (वोटर वेरिफायबल पेपर ऑडिट ट्रेल) स्लिप्स कचरे में फेंकी हुई मिलीं। ये स्लिप्स गुरुवार को पहले चरण के मतदान से पहले हुए मॉक पोल (परीक्षण मतदान) की थीं।
मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने समस्तीपुर के जिलाधिकारी को मौके पर जाकर जांच करने का आदेश दिया। चुनाव आयोग ने कहा, 'ये मॉक पोल की स्लिप्स हैं, इसलिए मतदान प्रक्रिया की ईमानदारी पर कोई असर नहीं पड़ा है। उम्मीदवारों को भी जिलाधिकारी ने सूचना दे दी है। लेकिन लापरवाही के लिए संबंधित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (एआरओ) को सस्पेंड कर दिया गया है और एफआईआर दर्ज की जा रही है।'
यह भी पढ़ें: हसीन जहां ने शमी से क्यों मांगा 10 लाख महीना, सुप्रीम कोर्ट में क्या तर्क दिया?
स्थानीय लोगों ने दी सूचना
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दी। कॉलेज के पास छितराई हुई स्लिप्स देखकर उन्होंने अधिकारियों को बताया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये स्लिप्स मॉक पोल की हैं, जो वोटिंग शुरू होने से पहले मशीनों की टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल होती हैं।
समस्तीपुर के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा (जो जिला चुनाव अधिकारी भी हैं) ने बताया, 'हमें सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में कुछ वीवीपैट स्लिप्स मिलने की खबर मिली। ये कमीशनिंग और डिस्पैच सेंटर पर थीं। जांच में देखा गया कि कटी-फटी स्लिप्स के बीच कुछ बिना कटी स्लिप्स भी थीं। हमने इन्हें जब्त कर लिया है। लापरवाही करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो रही है। जांच से स्लिप्स की सही प्रकृति पता चलेगी। ये सिर्फ तकनीकी मामला है, जांच के बाद सब साफ हो जाएगा।'
मॉक पोल की स्लिप
कुशवाहा ने आगे कहा, 'कमीशनिंग के दौरान 5 फीसदी वोटिंग मशीनों पर मॉक पोल होता है। हर मशीन पर करीब 1000 वोट डाले जाते हैं। साथ ही हर उम्मीदवार का बटन दबाकर चेक किया जाता है कि सही सिंबल आ रहा है या नहीं। इससे ढेर सारी स्लिप्स निकलती हैं। इनमें से कुछ कटी और कुछ बिना कटी मिली हैं। जांच चल रही है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई होगी।'
मुख्य चुनाव आयुक्त के आदेश पर एआरओ को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया। जिला प्रशासन अब पूरी जांच कर रहा है कि मॉक पोल की स्लिप्स गलत तरीके से कैसे फेंकी गईं और कहीं कोई प्रक्रिया में चूक तो नहीं हुई। रिपोर्ट जल्द ही चुनाव आयोग को सौंपी जाएगी।
यह भी पढ़ें: 2020 के पहले चरण में NDA पर भारी था महागठबंधन, इस बार क्या उम्मीद है?
आरजेडी ने किया पेश
इस बीच, आरजेडी ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया: 'समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा में केएसआर कॉलेज के पास सड़क पर ईवीएम से निकली ढेर सारी वीवीपैट स्लिप्स फेंकी मिलीं। कब, कैसे, क्यों और किसके कहने पर फेंकी गईं? 'चोर कमीशन' जवाब देगा? क्या ये सब बाहर से बिहार में डेरा डाले 'लोकतंत्र के डाकू' के इशारे पर हो रहा है?'
चुनाव आयोग ने साफ किया कि ये स्लिप्स असली मतदान की नहीं हैं, इसलिए चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। जांच पूरी होने पर और जानकारी दी जाएगी।