logo

ट्रेंडिंग:

TIF Research के एग्जिट पोल में एनडीए की आंधी, बिहार का हर गुणा-गणित समझिए

TIF Research के एग्जिट पोल ने बताया है कि अधिकतर महिलाओं ने एनडीए को वोट दिया है। इस एग्जिट पोल में बिहार का हर गुणा-गणित समझिए।

TIF Research exit poll

TIF Research का एग्जिट पोल। Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 11 नवंबर को दूसरे चरण की वोटिंग संपन्न हो गई। चुनाव आयोग ने बताया कि दूसरे चरण में बिहार के वोटरों ने बंपर वोटिंग करते हुए 68.52% मतदान किया। इस बीच राज्य में मतदान होते ही एग्जिट पोल्स जारी कर दिए गए। एग्जिट पोल्स के रूझानों को देखने के बाद एनडीए खेमें में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, जबकि महागठबंधन खेमें में निराशा छा गई। दरअसल, सभी एग्जिट पोल ने एनडीए की स्पष्ट बहुमत से सरकार बनती दिख रही है।

 

विभिन्न एग्जिट पोल्स के बीच TIF Research ने भी मंगलवार देर शाम अपना एग्जिट पोल जारी कर दियाइसमें भी एनडीए बिहार में आसानी से सरकार बनाती दिखाई दे रही हैTIF Research एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को 145-163 सीटें मिलती दिख रही हैंवहीं, महागठबंधन को बिहार में हार का मुह देखना पड़ सकता हैइसके मुताबिक, महागठबंधन को 76 से 95 सीटें और अन्य को 3-6 सीटें मिल सकती हैं

 

हालांकि, TIF रिसर्च का कहना है कि एनडीए की सीटें और भी ज्यादा हो सकती हैं, इस बात की संभावना कम है कि सीटें कम होंगी

 

यह भी पढ़ें: एग्जिट पोल में एनडीए को भारी बहुमत का दावा, जन सुराज को 10 से कम सीटें

किस दल की कितनी सीटें?

TIF रिसर्च के मुताबिक, आरजेडी को 61-72 सीटें मिल सकती हैंवहीं, जेडीयू को 64-71, बीजेपी को भी 64-71 सीटेंसकती हैंइसके अलावा कांग्रेस बुरा प्रदर्शन करते हुए 9-13 सीटें पा सकती हैचिराग पासवान की पार्टी एलजेपी के हिस्से में 12-14 सीटेंसकती हैं

पार्टियों का वोट शेयर कितना रहेगा?

TIF रिसर्च ने अपने एग्जिट पोल में बताया है कि आरजेडी को 22.9-24 फीसदी, जेडीयू को 19.1-20 फीसदी, बीजेपी को 19.2-20 फीसदी, कांग्रेस को 7.7-8.1 फीसदी और एलजेपी को 4.7-5 फीसदी तक वोट शेयर मिल सकता है

जाति और समुदाय के आधार पर पार्टी वोट

TIF रिसर्च के एग्जिट पोल के मुताबिक, सवर्ण जातियों ने ज्यादातर एनडीए पर अपना भरोसा जताया है, जबकि यादव और मुस्लिम ने महागठबंधन में विश्वास जताया हैइसके अनुसार, 63 फीसदी अति पिछड़ी जातियों ने एनडीए और 20 फीसदी महागठबंधन में भरोसा जतायाइसके अलावा 62.36 फीसदी ST जातियों ने एनडीए और 24.34 फीसदी ने महागठबंधन को वोट किया हैज्यादातर एससी जातियों ने भी एनडीए को वोट दिया है

 

यह भी पढ़ें: बिहार की बंपर वोटिंग किसके पक्ष में? NDA या महागठबंधन, समझिए गणित

 

वहीं, ओबीसी जातियों में से 49 फीसदी एनडीए और 36 फीसदी ने महागठबंधन के ऊपर भरोसा जताया हैइसके अलावा 62 फीसदी कुशवाहा वोटर एनडीए के खेमें और 16 फीसदी ने महागठबंधन को वोट दिया है। 69 फीसदी कुर्मी जातियों ने एनडीए और 13 फीसदी ने महागठबंधन को चुना हैमल्लाह जातियों में से 53 फीसदी महागठबंध तो 31 फीसदी ने एनडीए को वोट किया है

उम्र के अनुसार पार्टी को वोट

TIF रिसर्च अपने एग्जिट पोल में बताया है कि जेन-ज़ी और नौजवानों (18-30 साल) ने महागठबंधन के ऊपर भरोसा जताया हैइस उम्र के 42.32 फीसदी लोगों ने महागठबंधन और 39.99 फीसदी ने एनडीए को वोट किया हैवहीं, 31-45 साल के उम्र के लोगों में से 45.28 फीसदी ने एनडीए और 37.44 फीसदी ने महागठबंधन को वोट कियाअधेड़ उम्र (46-60) के 48.28 फीसदी लोगों ने एनडीए और 36.21 फीसदी ने महागठबंध को चुना हैआखिर में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों यानी सीनियर सिटीजन ने एनडीए में भरोसा जताया है। 50.48 फीसदी इस उम्र के लोगों ने एनडीए को और 35.91 फीसदी ने महागठबंधन को वोट किया है

जेंडर एक आधार पर वोटिंग

TIF रिसर्च के एग्जिट पोल के अनुसार, पुरुषों और महिलाओं दोनों ने एनडीए को खुलकर वोट दिया हैइसमें 42.79 फीसदी पुरुष और 48.38 फीसदी महिलाओं ने एनडीए में भरोसा जताया हैवहीं, 40.61 फीसदी पुरुष और 34.72 फीसदी महिलाओं ने महागठबंधन को वोट दिया है

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap