• PATNA
10 Nov 2025, (अपडेटेड 10 Nov 2025, 3:56 PM IST)
बिहार मे दूसरे फेज के लिए होने जा रहे मतदान में नीतीश कुमार के 12 मंत्री समेत कई और नामी चेहरे मैदान में खड़े हैं। इसमें 20 जिलों की कुल 122 सीटों पर वोटिंग होंगे।
प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit- Social Media
बिहारविधानसभाचुनावकेदूसरेफेजकेलिएमतदानमंगलवारकोहोनेजारहाहै। राज्यमेंप्रचारअबपूरीतरहसेथमगयाहै। इसचुनावमेंकईनामीचेहरोंकीकिस्मतकाफैसलावोटरकरनेवालेहैं। इसमेंनीतीशकुमार सरकारके 12 मंत्री, तीनदलोंकेप्रदेशअध्यक्ष, एकपूर्वडिप्टीसीएम, पूर्वविधानसभाअध्यक्षसमेत 24 पूर्वमंत्रीभीशामिलहैं। दूसरेचरणमें 20 जिलोंकी 122 सीटोंपरमतदानहोनेजारहाहै। पहले चरण में कुल 121 सीटों पर मतदान हो चुका है।
इसचरणमेंमौजूदामंत्रियोंमेंसुपौलसेविजेंद्रप्रसादयादव, झंझारपुरसेनीतिशमिश्र, पुलपराससेशीलामंडल, छातापुरसेनीरजकुमारसिंहबबलू, हरसिद्धी (रिजर्व) सेकृष्णनंदनपासवानसमेतकुल 12 मंत्रीमैदानमेंहैं। कई मंत्री तो ऐसे भी हैं जो पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में उनके लिए राह मुश्किल होने वाली है।