logo

ट्रेंडिंग:

शांभवी चौधरी के दोनों हाथों में कैसे लगी वोटिंग वाली स्याही? प्रशासन ने वजह बताई

एलजेपी (आर) सांसद शांभवी चौधरी के वायरल वीडियो पर पटना जिला प्रशासन ने अपनी सफाई दी है। आरजेडी ने शांभवी चौधरी का वीडियो साझा किया और चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाया।

Bihar election News.

मतदान के बाद अपने परिवार के साथ शांभवी चौधरी। (Photo Credit: Social Media)

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। वीडियो में शांभवी चौधरी के दोनों हाथों की अंगुलियों में स्याही लगी है। वीडियो में दिख रहा है कि शांभवी चौधरी पहले एक हाथ पर लगी स्याही दिखाती हैं, बाद में दूसरे हाथ की। वीडियो सामने आने के बाद सियासी हंगामा मचना लाजिमी था।

 

विपक्ष ने दो बार वोट करने का आरोप लगाया। अब पटना जिला प्रशासन ने वायरल वीडियो पर चिंता व्यक्त की। प्रशासन का कहना है कि एक मतदान कर्मी ने गलती से शांभवी चौधरी के दाहिने हाथ की अंगुली पर स्याही लगा दी थी। हालांकि बाद में गलती को सुधारते हुए बाएं हाथ अंगुली पर स्याही लगाई गई।

 

 

 

 

पटना जिला प्रशासन ने एक्स पर लिखा, 'सोशल मीडिया पर सांसद शांभवी के मतदान के पश्चात दोनों अंगुली पर स्याही के निशान लगे होने के संबंध में वीडियो प्रसारित हो रहा है। इस संबंध में 182-बांकीपुर विधान सभा के मतदान केंद्र संख्या-61 संत पॉल्स प्राइमरी स्कूल, बुद्धा कॉलोनी (मुख्य भाग का उत्तरी कमरा) के पीठासीन पदाधिकारी से पृच्छा की गई।'

 

यह भी पढ़ें: 2020 के पहले चरण में NDA पर भारी था महागठबंधन, इस बार क्या उम्मीद है?

 

प्रशासन ने आगे बताया कि पीठासीन अधिकारी ने स्पष्ट किया गया कि स्याही लगाने वाले मतदान कर्मी ने भूलवश दाहिने हाथ की अंगुली पर स्याही लगा दिया था। पीठासीन पदाधिकारी के हस्तक्षेप के पश्चात बाएं हाथ के अंगुली पर भी स्याही लगाई गई। यह स्पष्ट किया जा रहा है कि सांसद शांभवी ने 182-बांकीपुर विधान सभा के मतदान केंद्र संख्या -61 संत पॉल्स प्राईमरी स्कूल बुद्धा कॉलोनी के मतदाता सूची क्रमांक 275 पर ही मतदान किया है।

 

 

 

आरजेडी ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सांसद शांभवी चौधरी का वीडियो साझा किया और पूछा क्या उन्होंने दो बार मतदान किया। आरजेडी की राष्ट्रीय प्रवक्ता कंचना यादव ने भी सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, 'यह तो एक अलग ही स्तर का फ्रॉड चल रहा है। ये हैं एलजेपी सांसद शांभवी चौधरी चौधरी। दोनों हाथों पर स्याही लगी हुई है। मतलब इन्होंने 2 बार वोट किया। जब यह बात सामने आ गई तो इनके पिता अशोक चौधरी इन्हें आंखों के इशारे से संकेत कर रहे हैं। चुनाव आयोग, यह सब कैसे हो रहा है? इसकी जांच कौन करेगा?'

 

यह भी पढ़ें: 'बिहार चुनाव को क्यों हाइजैक कर रहे हैं?' प्रशांत किशोर का राहुल गांधी से सवाल

बिहार में हुई बंपर वोटिंग 

अबकी बार बिहार विधानसभा चुनाव दो चरण में होने हैं। पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को हो चुकी है। शांभवी चौधरी का वायरल वीडियो इसी दिन का है। 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर कुल 65.08% वोटिंग हुई। बिहार के इतिहास में पहली बार इतनी बंपर वोटिंग हुई है। पिछले चुनाव में कुल 57.29% मतदान हुआ था। अबकी 7.79 फीसद अधिक वोटिंग हुई है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap