logo

ट्रेंडिंग:

लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी ने जिन पर लगाए आरोप, वो संजय यादव और रमीज कौन हैं?

तेज प्रताप यादव और पार्टी के कई नेता काफी समय से संजय यादव पर परिवार को तोड़ने के गंभीर आरोप लगा रहे हैं। अब यही गंभीर आरोप रोहिणी ने भी लगाए हैं।

rohini sanjay yadav

रोहिणी आचार्य और संजय यादव।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने शनिवार को सक्रिय राजनीति छोड़ने की घोषणा कर दी। साथ ही उन्होंने अपने परिवार से भी सभी नाते तोड़ लिए। उन्होंने अपने फैसले की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में रोहिणी ने संजय यादव और रमीज का नाम भी लिया।

 

बिहार विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के एक दिन बाद लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने ये घोषणा करके बता दिया कि आरजेडी और यादव परिवार में सबकुछ ठीक नहीं है।रोहिणी आचार्य ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं'

 

यह भी पढ़ें: CM बनवाने वाले PK एक विधायक नहीं बना सके, आंकड़ों में समझिए जन सुराज की दुर्गति

 

उन्होंने पोस्ट में आगे कहा कि 'संजय यादव और रमीज ने उनसे यही करने को कहा था' ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर संजय यादव और रमीज हैं कौन?

कौन हैं संजय यादव?

संजय यादव आरजेडी कोटे से राज्यसभा सांसद हैं हैं। साथ ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे और उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव के सबसे भरोसेमंद सहयोगी हैं। वहीं, रमीज तेजस्वी के पुराने दोस्त हैं जो उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले रहने वाले हैं। रमीज पूर्व सांसद रिजवान जहीर के दामाद हैं। रमीज आरजेडी का सोशल मीडिया और चुनाव प्रबंधन का काम देखते हैं।

 

बता दें कि रोहिणी आचार्य, कुछ साल पहले अपने पिता को किडनी दान करने के कारण सुर्खियों में आई थीं। पिछले साल सारण से लोकसभा चुनाव लड़ी थीं, लेकिन हार गईं। वह मीसा के बाद लालू प्रसाद की दूसरी बेटी हैं, जो राजनीति में सक्रिय थीं।

 

यह भी पढ़ें: लालू यादव परिवार में फूट, बेटी रोहिणी ने परिवार छोड़ राजनीति को कहा अलविदा

 

बता दें कि इसी साल मई में, लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को आरजेडी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था। साथ ही उन्हें परिवार से भी अलग कर दिया। चर्चाएं ये भी हैं कि रोहिणी आचार्य तेज प्रताप के निष्कासन के फैसले से नाखुश थीं।

 

परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाकर चुनाव लड़ा, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव पर परिवार को तोड़ने के गंभीर आरोप लगाए हैं। अब यही गंभीर आरोप उनकी बहन रोहिणी ने भी लगाए हैं।

 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap