इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव यादव ने चुनाव आयोग पर आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में पहले चरण के तहत मतदान पूरा हो गया है लेकिन अभी तक आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा है कि वोट पड़े हुए 4 दिन हो गए हैं लेकिन कितने वोट पड़े इसके आकंड़े नहीं बताए गए हैं।
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा है, 'चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को था। आज 10 नवंबर है। 4 दिन बाद भी आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। पहले तो उसी दिन मैन्युअली बता देते थे। आंकड़े क्यों छिपाए जा रहे हैं?'
यह भी पढ़ें: 'मुझे मरवा देंगे, मेरी जान को खतरा', Y+ सिक्योरिटी मिलने पर बोले तेज प्रताप यादव
तेजस्वी यादव:-
मतदान 11 नवंबर को है और 14 तारीख को भी। 4 दिन से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अभी तक नहीं पता चला कि कितने वोट पड़े। बीजेपी अपने पाप करती रहेगी और चुनाव आयोग पर्दा डालता रहेगा। चुनाव आयोग मर चुका है और एक औजार बन गया है।
'प्रधानमंत्री ने अपराधियों के साथ साझा किया मंच'
तेजस्वी यादव ने कहा, 'पीएम ने इतनी सारी सभाएं कीं, कम से कम उन्हें हमें एक रोडमैप तो देना चाहिए कि अगले पांच सालों में बिहार को कैसे आगे ले जाएंगे। अब वह तरह-तरह के गाने गा रहे हैं। कौन सी वेब सीरीज देख रहे हैं? प्रधानमंत्री को इतनी फुर्सत है। तेजस्वी यहां नौकरियां बांटते हैं। प्रधानमंत्री को सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, मंगल पांडे का भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी नहीं दिखी। क्या प्रधानमंत्री ने इन लोगों से कोई सवाल पूछा? इन लोगों से कोई सवाल नहीं करता। पीएम ने बिहार के कुख्यात अपराधियों के साथ मंच साझा किया।'
यह भी पढ़ें: किन मुद्दों पर एक जैसे हैं NDA, महागठबंधन और जन सुराज के चुनावी वादे?
तेजस्वी यादव:-
क्या प्रधानमंत्री उल्लास पांडे, मनोरमा देवी, आनंद मोहन, सुनील पांडे, राजवल्लभ और अनंत सिंह को संत मानते हैं? पीएम ने तो सृजन घोटाले के मुख्य आरोपी विपिन शर्मा के लिए स्पेशल पास भी जारी किया और उसे एयरपोर्ट बुलाकर उसकी पीठ थपथपाई। क्या अनंत सिंह, उल्लास पांडे, राजवल्लभ, मनोरमा देवी, आनंद मोहन और सुनील पांडे बहुत अच्छे लोग हैं? बीजेपी में शामिल हो जाओगे तो तुम्हारे पाप धुल जाएंगे। गंगा में नहाने की कोई गारंटी नहीं है कि तुम्हारे पाप धुलेंगे या नहीं नहीं। वह कुछ भी करें, इस बात की गारंटी है कि उनके पाप धुल जाएंगे।
'14 नवंबर के बाद बदल जाएगा बिहार'
तेजस्वी यादव ने कहा, 'बिहार सबसे विकसित राज्य बनेगा। पिछले 20 सालों में इसे कोई सफलता नहीं मिली। अब 14 नवंबर के बाद बिहार अपनी सफलताओं की सूची बनाएगा। खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां होंगी, कृषि आधारित उद्योग होंगे, शिक्षा, चिकित्सा की सुविधाएं होंगी और पैसे कमाने के अवसर होंगे। आईटी हब और शैक्षणिक शहर होंगे। सुपरस्पेशलिटी अस्पताल बनेंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी बिहारी को दूसरे राज्य में न जाना पड़े।
यह भी पढ़ें: न NDA में मंथन, न नतीजों का इंतजार, JDU ने कहा, 'बिहार में फिर से नीतीश सरकार'
NDA ने तेजस्वी के बयानों पर क्या कहा?
बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा, 'तेजस्वी यादव जंगल राज के राजकुमार हैं। वह आरक्षण का बनाकर जातीय ध्रुवीकरण कर रहे हैं। यह हताश हैं। 14 नवंबर को यह साफ हो जाएगा कि जनता ने आपको नकार दिया है।'
उपेंद्र कुशवाहा ने क्या कहा है?
राष्ट्रीय लोक मंच के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, 'जहां भी चुनाव प्रचार में गए, लोगों का सहयोग और समर्थन शानदार रहा। आधी सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। आने वाले नतीजे शानदार होंगे। लोगों ने पहले ही एनडीए के समर्थन में वोटिंग कर दी है, 11 नवंबर को तस्वीर और साफ हो जाएगी।'