logo

ट्रेंडिंग:

'दुनिया में सिर्फ 1 जाति है...', PM मोदी के सामने क्या बोलीं ऐश्वर्या राय?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया। इस समारोह में ऐश्वर्या राय भी मौजूद थीं।

aishwarya Rai

ऐश्वर्या राय, Photo Credit: Ani

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने उनका स्वागत किया है। 

 

इस समारोह में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू समेत अन्य मंत्री मौजूद थे। समारोह में ऐश्वर्या राय और पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी के सामने श्री सत्य साईं बाबा को याद करते हुए अपने विचार प्रकट किए।

 

यह भी पढ़ें-  Delhi Crime की ASI सिमरन रियल में हैं बेहद ग्लैमरस, लुट गए गाने से मिली थी पहचान

चर्चा में हैं ऐश्वर्या राय का बयान

अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा, 'केवल एक ही जाति है मानवता की जाति। केवल एक ही धर्म है, प्रेम का धर्म। केवल एक भी भाषा, दिलों की भाषा और केवल एक ही ईश्वर है और वह सब जगह है।' ऐश्वर्या के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है। 

 

सचिन तेंदुलकर ने सुनाया श्री सत्य साईं बाबा से जुड़ा किस्सा

 

यह भी पढ़ें- 50 साल बाद री रिलीज होगा शोले का ओरिजिनल क्लाइमेक्स, गब्बर-ठाकुर में होगी टक्कर


वहीं, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'मुझे याद है कि 2011 में कई वर्ल्ड कप खेलने के बाद, मैं यह जानता था कि मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा। हम बेंगलुरु में एक शिविर लगा रहे थे और मुझे फोन आया कि बाबा ने आपके लिए किताब भेजी है। इस बात को सुनकर मेरे चेहरे पर मुस्कान आ गई। मैं जानता था कि विश्व कप में कुछ खास होने वाला है। इस किताब ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया और आंतरिक शक्ति दी। वह किताब मेरी निरंतर साथी बन गई। हम सभी जानते हैं कि साल 2011 में क्या हुआ जब भारत ने श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप जीता। पूरा देश जश्न मना रहा था। मुझे नहीं लगता कि मैंने अपने करियर में ऐसा कुछ अनुभव किया था जिसमें पूरा देश एक साथ जश्न मना रहा हो। यह सब हमारे शुभचिंतकों, हमारे गुरुओं के आशीर्वाद और सबसे ऊपर बाबा के आशीर्वाद से संभव हुआ।'

  


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap