logo

ट्रेंडिंग:

'लड़कों को बदनाम करना फैशन है', एक्स वाइफ को धोखा देने के आरोप पर बोले अभिषेक

अभिषेक की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने उन पर चीट करने का आरोप लगाया था। अब अभिषेक ने इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है।

Abhishek Bajaj

अभिषेक बजाज, Photo Credit: Abhisek Bajaj Insta handle

अभिनेता अभिषेक बजाज 'बिग बॉस 19' से बाहर हो गए हैं। शो से बाहर आने के बाद उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की। अभिषेक की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने उन पर चीट करने का आरोप लगाया था। उन्होंने गमे में घरवालों से अपनी तलाक की बात को छिपाकर रखा था। अब इन सभी आरोपों का अभिषके ने जवाब दिया है।

 

अभिषेक ने कहा, 'आपको नहीं पता कि बाहर क्या हो रहा है? मैं समझता हूं कि मेरे साथ एक व्यक्ति का नाम जुड़ा हुआ है। अगर वह अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई है तो मैं उसकी जिंदगी में परेशान क्यों खड़ा करूंगा? मुझे बस इस बात की चिंता थी कि उस व्यक्ति का नाम न घसीटा जाए। वह मेरा अतीत थी जो सालों पहले बीत चुका है। मैं उसके बारे में क्यों बात करूंगा? लेकिन जब मुझे पता चला कि उस व्यक्ति ने मेरे बारे में गलत चीजें बोली हैं, मैं बहुत दुखी हुआ।'

 

यह भी पढ़ें- 'माफ नहीं कर सकते', धर्मेंद्र की मौत की झूठी खबर फैलाने पर भड़कीं हेमा मालिनी

अभिषेक ने चीटिंग के आरोप पर दिया रिएक्शन

अभिषेक ने कहा, 'आकांक्षा मेरा पहला प्यार थीं और हम दोनों सहमति से अलग हुए थे। चीटिंग के आरोपों को अभिषेक ने बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि आपने देख लिया घर में मैं अपने लोगों के साथ कितना वफादार था। आदमी को गलत कहना आज का फैशन है और डोनल बिष्ट को इस सब में लाना गलत है। उसका कुछ लेना देना नहीं है।'

 

अभिषेक ने आकांक्षा से साल 2017 में शादी की थी। 2020 में दोनों अलग हो गए थे। विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में आकांक्षा ने कहा, 'हम लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे लेकिन जो भी हुआ अच्छे के लिए हुआ था। मेरा दिल टूट गया था। मेरे लिए चीजें 360 डिग्री बदल गई थी। उसने मुझे चीट किया था। उसका कई महिलाओं के साथ रिश्ता था। इसके बाद मैंने उस शादी से निकलने का फैसला किया।'

 

यह भी पढ़ें-  अब कैसी है धर्मेंद्र की तबीयत? बेटी ईशा देओल ने दिया अपडेट

इस हफ्ते घर से बेघर हुए अभिषेक

अभिषेक बजाज इस हफ्ते घर से बेघर हो गए। पिछले हफ्ते के कप्तान प्रणित मोरे से सलमान ने कहा था कि तुम्हें नॉमिनेटेड सदस्य अभिषेक, अशनूर और नीलम में से किसी एक को बचाना है?  प्रणित ने अशनूर को बचाया था और बाकी दोनों सदस्य घर से बाहर हो गए।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap