logo

ट्रेंडिंग:

'बिग बॉस 19' के घर में होगा डबल एविक्शन, अभिषेक के एलिमिनेशन से नाराज फैंस

इस हफ्ते वीकेंड का वार पर डबल एलिमिनेशन होगा जिसे जानकर कंटेस्टेंट हैरान रह जाएंगे। पिछले हफ्ते कोई कोई एविक्शन नहीं हुआ था।

abhishek bajaj and salman khan

अभिषेक बजाज और सलमान खान, Photo Credit: Colors Insta Handle

बिग बॉस 19 दर्शकों का जमकर एंटरटेन कर रहा है। वीकेंड पर सलमान खान कंटेस्टेंट्स से हिसाब-किताब मांगते हैं। साथ ही उन्हें समझाते हैं कि वे गेम में कहां गलत जा रहा है।

 

इस हफ्ते का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है। इस हफ्ते घर से बेहर होने के लिए अशनूर कौर, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट और अभिषेक बजाज नॉमिनेटेड हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते डबल एविक्शन होगा। खबर है कि अभिषेक बजाज और नीलम गिरी घर से बेघर होंगे। फैंस को दोनों कंटेस्टेंट्स के एविक्शन से बहुत बड़ा झटका लगा है।

 

यह भी पढ़ें- जायद खान की मां जरीन खान का हिंदू रीति-रिवाज से क्यों अंतिम संस्कार हुआ?

अभिषेक बजाज हुए घर से बेघर

खासतौर से अभिषेक बजाज के एविक्शन पर फैंस को यकीन नहीं हो रहा है। साथ ही फैंस इसके लिए मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अभिषेक हर टास्क में एक्टिव गेम खेल रहे हैं। उन्हें टॉप 5 में होना चाहिए। इतना ही नहीं शो के कंटेस्टेंट रह चुके आवेज दरबार ने भी इस बात पर नाराजगी जताई है। 

 

 

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि अभिषेक को मैं टॉप 3 में गिन रहे थे। मैं उम्मीद करता हूं कि यह खबर गलत हो। आवेज के पोस्ट पर फैंस भी हैरानी जता रहे हैं। अब घर से कौन बेघर होता है इसके लिए वीकेंड एपिसोड के ऑनएयर होने का इंतजार करना होगा। पिछले हफ्ते प्रणित मोर को डेंगू की वजह से घर से बेघर किया गया था। हालांकि अब घर में प्रणित की वापसी हो चुकी है।

सलमान ने इन कंटेस्टेंट्स को लगाई फटकार

वीकेंड पर सलमान ने तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी को फटकार लगाई। सलमान ने फरहाना को उनकी हरकतों के लिए खूब खरी खोटी सुनाई और कहा कि आप फ्री है इस घर को छोड़कर जा सकती हैं। वहीं, घरवालों के सामने नीलम गिरी का गेम भी एक्सपोज कर दिया है। सलमान ने उन्हें दोगुला सदस्य बताया जो घरवालों की बातों को इधर से उधर करती हैं। उन्होंने कहा कि बंद करो नीलम बचाओं आंदोलन। आपकी कोई अपनी पर्सनैलिटी नहीं है फिर भी आप 11वें हफ्ते में पहुंच गईं।

 

 

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap