बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही हैं। सुबह से खबर आ रही थी कि उनकी मृत्यु हो गई है। परिवार ने धर्मेंद्र की सेहत पर अपडेट देते हुए कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं। उनकी मौत की झूठी खबर चलाने के लिए परिवार ने गुस्सा जाहिर किया है।
धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी ने लिखा, 'जो भी हो रहा, उसके लिए माफ नहीं किया जा सकता है। कोई जिम्मेदार चैनल किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबरें फैला सकता है जो इलाज का जवाब दे रहा है और धीरे-धीरे ठीक हो रहा है। यह बेहद गैर जिम्मेदारी और अपमानजनक है। परिवार की निजता और भावनाओं का सम्मान करें।'
यह भी पढ़ें- अब कैसी है धर्मेंद्र की तबीयत? बेटी ईशा देओल ने दिया अपडेट
धर्मेंद्र की पत्नी और बेटी ने जाहिर किया गुस्सा
धर्मेंद्र की बेटी एशा देओल ने लिखा, 'लगता है कि मीडिया जरूरत से ज्यादा सक्रियता दिखा रहा है और झूठी खबरें फैला रहा है। मेरे पिता की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार की निजता का सम्मान करें। पापा के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।'
एशा और हेमा मालिनी के बयान ऐसे समय में आए हैं जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गीतकार जावेद अख्तर सहित कई प्रमुख हस्तियों ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा की थीं।
यह भी पढ़ें- वेंटिलेटर पर नहीं है धर्मेंद्र, बेटे सनी देओल ने बताया कैसी है तबीयत?
बेटी ईशा ने दिया धर्मेंद्र की सेहत पर रिएक्शन

ईशा देओल ने पोस्ट शेयर करके लिखा, 'पापा रिकवर हो रहे हैं।' धर्मेंद्र के फैंस उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
'इक्कीस' में नजर आएंगे धर्मेंद्र
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र 'इक्कीस' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म दिसंबर महीने में रिलीज होगी। इस फिल्म से अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा डेब्यू कर रहे हैं। अगस्त्य, धर्मेंद्र के अलावा फिल्म में जयदीप अहलावत और अक्षय कुमार की भांजी समर भाटिया नजर आएंगी।