बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र हमारे बीच में नहीं रहे। उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। 24 नवंबर 2025 को उन्होंने आखिरी सांस ली। सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र को फैंस और सेलेब्स श्रद्धांजलि दे रहे हैं। 89 साल की उम्र में भी धर्मेंद्र फिल्मों में कर रहे थे। हम आपको उनके करियर की आखिरी फिल्म के बारे में बता रहे हैं।
धर्मेंद्र के करियर की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' है। यह एक वॉर ड्रामा मूवी है। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। फिल्म में जयदीप अहलावत, अगस्त्य नंदा समेत अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में हैं।
अगस्त्य नंदा अमिताभ बच्चन के नाती हैं और 'इक्कीस' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। यह फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने 29 अक्टूबर 2025 को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान ने किया है। मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज करते हुए टाइटल लिखा था, 'वो इक्कीस का था। इक्कीस का ही रहेगा।'
फिल्म में अगस्त्य नंदा ने सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभाई है। धर्मेंद्र के निधन से पहले मेकर्स ने धर्मेंद्र की आवाज में ऑडियो भी रिलीज किया था। इस फिल्म में धर्मेंद्र अगस्त्य के पिता की भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है जिन्होंने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ जंग लड़ी थी और अपने साहस का परिचय दिया था। अगस्त्य की यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आए थे जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी।
'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे धर्मेंद्र
'शोले' अभिनेता इससे पहले रोमांटिक ड्रामा 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे। यह फिल्म 2024 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वह शाहिद के दादू के किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और आरधना शाह ने किया है। फिल्म में शाहिद कपूर, कृति सेनन, डिंपल कपाड़िया मुख्य भूमिका में हैं।
धर्मेंद्र ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया था। उनकी बेहतरीन फिल्मों में 'शोले', 'चुपके चुपके', 'बंदिनी', 'सीता और गीता', 'फूल और पत्थर' समेत कई फिल्मों का नाम शामिल हैं। वह पर्दे पर जिस भी किरदार को निभाते थे उसमें छा जाते थे।