बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र हमारे बीच में नहीं रहे। उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में ऐक्शन हीरो से लेकर रोमांटिक हीरो तक का किरदार निभाया है। उनका करियर शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन से ज्यादा सक्सेकफुल था। आइए उनकी फिल्मी करियर के बारे में जानते हैं।
धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत 24 साल की उम्र में फिल्म 'दिल भी तेरे हम भी तेरे' से की थी। यह फिल्म 1960 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उनकी 'बंदिनी','आई मिलन की बेला' और 'काजल' जैसी फिल्में रिलीज हुई थी जिसमें उनकी दमदार ऐक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी।
यह भी पढ़ें- 'फूल और पत्थर' के एक सीन ने धर्मेंद्र को 'He-Man' कैसे बना दिया?
70 के दशक में टॉप के अभिनेताओं में थे धर्मेंद्र
1970 में उनकी गिनती इंडस्ट्री के टॉप अभिनेताओं में होती थी। उन्होंने 'अनुपमा', 'आदमी और इंसान', 'मेरा गांव मेरा देश', 'सीता और गीता', 'शोले', 'लोफर', 'यादों की बारात' और 'धर्मवीर' जैसी कई हिट फिल्में दी थी।
1980 में उन्होंने ऐक्शन फिल्मों में काम किया था जिसमें 'बदले की आग', 'गुलामी', 'लोहा' और 'ऐलान ए जंग' में काम किया था। उन्होंने अपने 64 साल के करियर में 75 हिट फिल्में दी थी और इन सभी फिल्मों ने उन्हें लीड रोल प्ले किया था। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन( 75), राजेश खन्ना ( 42), शाहरुख खान ( 35) और सलमान खान (38) हिट फिल्में दी हैं।
यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र का था इतना बड़ा परिवार, फिर क्यों बुढ़ापे में अकेले रहते थे हीमैन?
धर्मेंद्र को क्यों नहीं मिला सुपरस्टार का टैग
धर्मेंद्र ने सभी सितारों से ज्यादा हिट फिल्में दी थी। इसके बावजूद उन्हें सुपरस्टार का टैग नहीं दिया गया। दिलीप कुमार को यह टैग मिला था। इसके बाद 70 के दशक में राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार का टैग मिला था। जबकि 70 के दशक में धर्मेंद्र ने अमिताभ से ज्यादा हिट फिल्में दी थी। 80 के दशक में भी उन्होंने 6 ब्लॉकबस्टर और 7 सुपरहिट मूवी दी थी। धर्मेंद्र ने अपने करियर में 150 फ्लॉप फिल्में दी थी। मिथुन के बाद सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने का रिकॉर्ड भी धर्मेंद्र के नाम पर दर्ज है। इसी वजह से उन्हें सुपरस्टार का टैग नहीं मिल पाया।