मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। सीरीज में मनोज के साथ जयदीप अहलावत, शारिब हाशमी, प्रियमणि, अश्वेषा ठाकुर, श्रेया धनवंतरी, वेदांत सिन्हा और गुल पनाग मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा विजय सेतुपति कैमियो रोल में हैं। इस सीरीज का निर्देशन और लेखन राज और डीके ने किया है। अगर आप भी इस सीरीज को देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लें दर्शकों ने कैसा रिव्यू दिया है।
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने सीरीज की जमकर तारीफ की है। वहीं कुछ यूजर्स ने सीरीज को बोरिंग और बकवास बताया है। सीरीज को शाहिद कपूर की फर्जी से जोड़ा गया है। सीरीज के एक सीन में विजय सेतुपति और मनोज बाजपेयी को साथ में दिखाया गया है। क्या आने वाले सीजन में दोनों के बीच में कोई लिंक दिखाया जाएगा। इस बात के कयास तेज हो गए।
यह भी पढ़ें- फातिमा बॉश ने जीता मिस यूनिवर्स का ताज, कौन हैं? जिसे पेजेंट में कहा गया था Dumb
दर्शकों को कैसी लगी सीरीज?
इस सीरीज के तीसरे सीजन में 7 एपिसोड है फिलहाल कहानी को खत्म नहीं किया गया। सीरीज का चौथा सीजन भी आएगा जिसका मेकर्स ने ऐलान कर दिया है।
यह भी पढ़ें- 'द फैमिली 3' में श्रीकांत को जयदीप ने दी कड़ी टक्कर, दांव पर है परिवार की जान
क्या है 'द फैमिली मैन 3' की कहानी?
सीरीज की कहानी की शुरुआत नागालैंड की कोहिमा से होती है जहां कई बम धमाके होते हैं जिससे पूरे देश में टेंशन का माहौल है। श्रीकांत (मनोज बाजपेयी) को अपने बॉस गौतम कुलकर्णी के साथ मिशन पर भेजा जाता है। इस मिशन में दोनों पर हमला होता है जिसमें कुलकर्णी की मौत हो जाती है और श्रीकांत बच जाता है। कुलकर्णी की मौत के बाद एनआईए के प्रमुख सस्पेक्ट श्रीकांत बन जाते हैं और पुलिस उन्हें मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल बना देती हैं। इन सबके के बीच उसकी टक्कर सुकमा (जयदीप अहलावत) से होती है जो नेपाल का सबसे बड़ा ड्रग डीलर है। इन सभी मुश्किलों से श्रीकांत कैसे निकलता है? इसके लिए आपको सीरीज देखनी होगी।