logo

ट्रेंडिंग:

'द फैमिली मैन 3' में छाए पालिन कबाक, 'भेड़िया' से मिली थी पहचान

'द फैमिली मैन 3' में पालिन कबाक की ऐक्टिंग की खूब तारीफ हो रही हैं। आइए उनके बारे में जानते हैं।

 Paalin Kabak

पालिन कबाक, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है। सीरीज में मनोज के साथ प्रियामणि, जयदीप अहलावत, शरीब हाश्मी और निमरत कौर ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। सीरीज को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। राज और डीके की सीरीज में कलाकारों की ऐक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है।

 

इस लिस्ट में अभिनेता पालिन कबाक का नाम भी शामिल हो गया है। भले ही सीरीज में उनका किरदार छोटा लेकिन उनके काम की लोग तारीफ कर रहे हैं। पालिन की ऐक्टिंग लोगों को बहुत ही रॉ लगी हैं। शो में उन्होंने नागैलैंड के नेता के पोते का किरदार Stephen Khuzou का रोल प्ले किया था। उन्होंने अपने काम से लोगों का खूब ध्यान खींचा।

 

यह भी पढ़ें- नॉमिनेशन टास्क में मालती ने तान्या को मारा थप्पड़! लोग बोले- 'बाहर निकालो'

पालिन को 'भेड़िया' से मिली थी पहचान

पालिन इससे पहले 'भेड़िया' में नजर आए थे। फिल्म में उन्होंने वरुण धवन के दोस्त का किरदार प्ले किया था। 'भेड़िया' में वह पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आए थे। अपनी कॉमिक टाइमिंग और ऐक्टिंग से लोगों का ध्यान खींचने में कामयब हुए थे। जबकि 'फैमिली मैन 3' में पालिन का कैरेक्टर इंटेंस था। उन्होंने दिखा दिया कि वह वर्सेटाइल अभिनेता है।

पालिन ने किन फिल्मों में किया है काम?

पालिन ने साल 2022 में फिल्म 'भेड़िया' से डेब्यू किया था इसके बाद वह 'मर्डर मुबारक' में नजर आए थे। वह अक्षय की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में भी काम कर चुके हैं। 'भेड़िया' और 'मर्डर मुबारक' में उनकी ऐक्टिंग को लोगों ने पसंद किया था। 

 

यह भी पढ़ें- पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की लव स्टोरी कैसे हुई थी शुरू? पढ़िए

 

पालिन अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने एनएसडी से ऐक्टिंग की पढ़ाई की है। पालिन ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह मनोज बाजपेयी की ऐक्टिंग वर्कशॉप में हिस्सा लेते थे। आज उनके साथ स्क्रीन शेयर करके बेहद खुश है। फैंस पालिन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का इंतजार कर रहे हैं।

'द फैमिली मैन 3' स्टोरी लाइन

मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 3' स्ट्रीम हो चुकी है। 'द फैमिली मैन 3' एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है। इस सीरीज के पिछले दो सीजन को लोगों ने खूब पसंद किया था। सीरीज की कहानी की शुरुआत कोहिमा से होती है जहां कई बम धमाके होते हैं। इन धमाकों के पीछे कौन है इसका पता लगाने के लिए श्रीकांत को मिशन पर भेजा जाता है। इस मिशन की जांच-पड़ताल करते हुए श्रीकांत खुद मुख्य सस्पेक्ट बन जाता है। एनआईए का सबसे बेहतरीन एजेंट मोस्ट वॉन्टेंड क्रिमिनल बन जाता है। इन सारी उलझनों से श्रीकांत कैसे निकलता है?इसके लिए आपको सीरीज देखनी होगी। 
 

 

 

 

 

 

 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap