भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल 23 नवंबर को शादी करने वाले थे। दोनों की शादी की प्री वेडिंग सेरेमनी चल रही थी। संगीत वाले दिन स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को हार्ट अटैक आया और शादी स्थगित करनी पड़ी।
पलाश की बहन पलक और स्मृति के मैनेजर ने पोस्ट जारी कर बताया था कि शादी को स्थगित कर दिया गया है जब तक उनके पिता पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते हैं। पलाश की बहन ने कहा कि इस समय परिवार को प्राइवेसी दें।
यह भी पढ़ें- बॉबी देओल के लिए कैसा करियर चाहते थे धर्मेंद्र? पिता का सपना किया पूरा
क्या पलाश ने स्मृति को किया था चीट?
शादी के कैंसिल होने के बाद स्मृति ने अपने इंस्टाग्राम से शादी की प्री वेडिंग फंक्शन और प्रोपजल की तस्वीरें और वीडियो डिलीट कर दी थी। शादी के प्री वेडिंग की तस्वीरें डिलीट होने से लोग हैरान थे। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर पलाश का एक महिला के साथ फ्लर्टी चैट्स के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं।

मैरी डी कोस्टा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पलाश संग चैट के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। चैट में पलाश महिला संग स्मृति के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप और टूर्स के बारे में बात कर रहे हैं। मैरी ने पलाश से पूछा कि क्या तुम स्मृति से प्यार करते हो? इस सवाल का पलाश ने कोई जवाब नहीं दिया।
यह भी पढ़ें- निधन के बाद धर्मेंद्र आखिरी बार 'इक्कीस' में आएंगे नजर, क्या है फिल्म की कहानी?
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं पलाश
पलाश चैट में मैरी की तारीफ कर रहे हैं। रेडिट पर ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर पलाश को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। वहीं यूजर्स स्मृति मंदाना को मुश्किल समय में स्ट्रांग रहने की सलाह दे रहे हैं। आपको बता दें कि पलाश और स्मृति एक-दूसरे को साल 2019 से डेट से कर रहे हैं। पलाश ने स्मृति को क्रिकेट ग्राउंड में खास अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया था।