logo

ट्रेंडिंग:

'परफेक्ट फैमिली' के निर्माता बने पंकज त्रिपाठी, कहां और कब देख सकते हैं शो?

पंकज त्रिपाठी अब बतौर निर्माता सीरीज 'द परफेक्ट फैमिली' से डेब्यू कर रहे हैं। आइए जानते हैं यह सीरीज आप कब और कहां देख सकते हैं?

Pankaj tripathi

पंकज त्रिपाठी, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिल में अपनी अलग पहचान बनाई है। अब वह कैमरे के पीछे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हैं। पंकज अब बतौर निर्माता डेब्यू कर रहे हैं। उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है। वह अपने करियर की शुरुआत बतौर निर्माता वेब सीरीज 'परफेक्ट फैमिली' के साथ कर रहे हैं। यह 8 एपिसोड की सीरीज आप यूट्यूब पर देख सकते हैं। हालांकि आपको इस सीरीज के देखने के लिए पैसे देने होंगे।

 

जेएआर पिक्चर्स के अजय राय और मोहित छाबड़ा द्वारा निर्मित और पलक भांबरी द्वारा तैयार किया गया यह शो 27 नवंबर को जेएआर सीरीज के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। निर्माताओं के अनुसार, ‘परफेक्ट फैमिली’ के पहले दो एपिसोड मुफ्त होंगे जबकि दर्शक 59 रुपये का भुगतान कर बाकी के एपिसोड देख सकते हैं। सचिन पाठक द्वारा निर्देशित इस सीरीज में गुलशन देवैया, नेहा धूपिया, मनोज पाहवा, सीमा पाहवा, गिरिजा ओक और अन्य कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। 

 

यह भी पढ़ें- 'दुनिया में सिर्फ 1 जाति है...', PM मोदी के सामने क्या बोलीं ऐश्वर्या राय?

क्या है सीरीज की कहानी?

इस सीरीज की कहानी एक सामान्य परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी छोटी बेटी के साथ हुई एक घटना के बाद थेरेपी लेने के लिए मजबूर होता है। यह सीरीज हास्य के माध्यम से भारत में थेरेपी से जुड़ी धारणाओं को लोगों के सामने लाती है।

 

पंकज त्रिपाठी ने कहा कि पारंपरिक रिलीज प्रारूपों को चुनौती देने वाली सीरीज के साथ पहली बार निर्माता बनना तरोताजा करने वाला और जरूरी लगा। उन्होंने कहा, 'परफेक्ट फैमिली' मेरे दिल के बेहद करीब है, न सिर्फ अपनी कहानी के लिए बल्कि हमारे द्वारा चुने गए प्रसारण के विकल्प के लिए भी। यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म अन्य की तरह मजबूत प्लेटफॉर्म बन गया है।'

 

यह भी पढ़ें- Delhi Crime की ASI सिमरन रियल में हैं बेहद ग्लैमरस, लुट गए गाने से मिली थी पहचान

पंकज की बेटी भी करेंगी स्टेज डेब्यू

पंकज त्रिपाठी की बेटी आशि भी अपना ऐक्टिंग डेब्यू करने वाली है। पंकज की बेटी 'लैलाज' से स्टेज डेब्यू करेंगी। पंकज अपनी बेटी के स्टेज शो के प्रोड्यूसर भी हैं। आशि ठाकुर महज 18 साल की हैं। फैंस आशि को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

 

 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap