logo

ट्रेंडिंग:

'शो तो वापस लाऊंगा', समय रैना वापस ला रहे हैं 'इंडियाज गॉट लेटेंट 2'

समय रैना ने हाल ही में दिल्ली में अपना लाइव शो किया। लाइव शो में कॉमेडियन ने अपना शो लाने की बात कही जिसे सुनकार फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

samay raina

समय रैना, Photo Credit: Samay Raina Insta Handle

मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। उन्होंने हाल ही में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंदौर स्टेडियम दिल्ली में लाइव शो किया। लाइव शो में उन्हें देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी। समय ने अपने विटी ह्ययूमर से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। इसी शो में समय ने अपने शो के वापस आने का शो खुलासा भी किया है।

 

'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद समय का यह पहला शो दिल्ली में था। अपनी परफॉर्मेंस के दौरान समय ने बताया कि इस विवाद के बाद मेंटली बहुत परेशान हो गए थे। उन्होंने अपने बचपन, दोस्त और घर परिवार का जिक्र किया। साथ ही कहा भारत में कलाकार खुद को बंधा हुआ महसूस करता है क्योंकि उसे आलोचनाओं और कानूनी कार्रवाई का डर रहता है। समय की बातें सुनकर लोग खूब हंसे और इमोशनल भी हो गए।

 

यह भी पढ़ें- BB 19: तलाकशुदा अभिषेक के प्यार में अशनूर की गेम हुई चौपट, सलमान ने खोली आंखें

'इंडियाज गॉट लेटेंट' वापस ला रहे हैं समय

समय ने इस शो में कहा, 'शो तो मैं वापस लाऊंगा।' उनका यह शो कब तक वापस आएगा अभी इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस बात को सुनकर फैंस बेहद एक्साइटेंड हैं। समय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके फैंस को इस शो के वापसी का बेसब्री से इंतजार हैं। आपको बता दें कि इंडिया गॉट लेटेंट एक डॉर्क कॉमेडी शो है।

 

यह भी पढ़ें- पिता से नहीं थे अच्छे रिश्ते, डिप्रेशन में रोते थे विजय, आमिर की बेटी ने की मदद

क्यों विवादों में आया था इंडियाज गॉट लेटेंट?

समय रैना के शो पर यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने माता पिता को लेकर अभद्र कमेंट किया था जिसकी जमकर आलोचना हुई थी। यह विवाद इतना बढ़ गया था कि अलाहबादिया समेत शो के बाकी सदस्यों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में एफआईआर तक दर्ज हो गई थी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूट्यूब को नोटिस भेजकर यह एपिसोड हटाने के लिए कहा था।

 

आलोचनाओं की वजह से समय ने अपने चैनल से इस शो से जुड़े सभी एपिसोड्स को हटा दिया था। इसके अलावा सभी लोगों से माफी मांगी थी। रणवीर अलाहबादिया ने भी लोगों से माफी मांगी थी और कहा था कि भविष्य में इस तरह की गलती नहीं करेंगे।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap