logo

ट्रेंडिंग:

लॉरेंस का भाई अनमोल डिपोर्ट क्यों हो रहा? आरोपों की लिस्ट देखिए

गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई भारत वापस आ रहा है। 2024 में हिरासत में लिया गया अनमोल, बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी जैसे हाई-प्रोफाइल मामलों का मुख्य आरोपी है।

Anmol Bishnoi

अनमोल बिश्नोई, Photo Credit- Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अमेरिका से भारत के लिए एक अच्छी खबर आई हैजेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई का भाई गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत वापस लाया जा रहा हैअनमोल को 2024 में हिरासत में लिया गया थायह महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी जैसे कई हाई-प्रोफाइल मामलों में मुख्य आरोपी है

 

सूत्रों की मानें तो निर्वासन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आज 19 नवंबर को लगभग 10 बजे दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। अमेरिका से कुल 200 लोगों को डिपोर्ट किया गया है, जिसमें भारत के 3 लोग हैं। अनमोल के अलावा 2 और लोग पंजाब के हैं।

 

यह भी पढ़ें- जिस ICT ने शेख हसीना को सुनाई मौत की सजा, उसका इतिहास जानते हैं?

NIA का मोस्ट वॉंटेड

अमेरिका में अनमोल को गलत तरीके से घुसने के कारण गिरफ्तार किया गया था। वह भारत में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की वांटेड लिस्ट में है। एजेंसी ने उस पर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। ऐसा माना जा रहा है कि उसकी वापसी लॉरेंस गैंग के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क को ध्वस्त करने की कोशिश कर रही भारतीय एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता है

 

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, देश भर में इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। अब केंद्र सरकार तय करेगी कि पहले उसे किस एजेंसी को सौंपा जाए। मुंबई पुलिस वहां हुए मामले की जांच के लिए उसकी हिरासत की मांग कर सकती है।

कैसे पकड़ा गया

PTI के अनुसार, अनमोल अमेरिका और कनाडा के बीच घूमता रहता था। पिछले साल नवंबर में ही उसे अमेरिकी अधिकारियों ने हिरासत में लिया था। इस महीने की शुरुआत में उसे कनाडा में हिरासत में लिया गया था। उसके पास रुसी पासपोर्ट था जो उसने फर्जी दस्तावेज के आधार पर बनवाया था।

 

यह भी पढ़ें- भारत नहीं आएगी मदीना में मरने वाले लोगों की लाश, सऊदी का यह कैसा कानून?

बाबा सिद्दीकी के बेटे का बयान

जीशान सिद्दीकी ने अनमोल को भारत वापस लाए जाने पर कहा, 'हमारा परिवार अमेरिका में 'विक्टिम फैमिली' के तौर पर रजिस्टर्ड है। आज ईमेल मिला जिसमें बताया गया कि 18 नवंबर से अमेरिका फेडरल गवर्नमेंट ने उसको वहां से हटा दिया है। अगर ऐसा हुआ है और उसे भारत लाया जा रहा है तो मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि उसे भारत लाकर पूछताछ किया जाए। राज्य सरकार उसे मुंबई लाकर पूछताछ करें और साथ ही गिरफ्तार भी करें।' 

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड

बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर 2024  को हुई थी। वह रात लगभग 9 बजे बेटे जीशान के ऑफिस से निकले थे तभी तीन शूटर्स ने उन पर फायरिंग की थी। उन पर 6  गोलियां चलाई गई थी जिसमें से 2 गोलियां पेट और एक सीने में लगी थी। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। लॉरेंस गैंग से जुड़े शुभम लोनकर ने फेसबुक पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ली थी।

सलमान को धमकी फिर फायरिंग

मार्च 2023 में लॉरेंस गैंग से सलमान खान को धमकी मिली थी। इसके बाद सलमान खान को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई। 14 अप्रैल 2024 को बाइक सवार दो लोगों ने सलमान के घर पर फायरिंग की थी।

 

पंजाबी सिंगर शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद ही अनमोल का नाम चर्चा में आया था। 

Related Topic:#Lawrence Bishnoi

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap