logo

ट्रेंडिंग:

इथियोपिया में 12000 साल बाद फटा ज्वालामुखी; भारत तक असर, कई उड़ानें रद्द

अफ्रीकी देश इथियोपिया में रविवार को ज्वालामुखी फट गया। इसके बाद 15 किलोमीटर ऊंचाई तक धुएं का गुबार उठा। भारत तक इसका असर देखने को मिल रहा है।

ethiopia

ज्वालामुखी फटने के बाद उठता धुएं का गुबार। (Photo Credit: Social Media)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

इथियोपिया में एक ज्वालामुखी रविवार को अचानक फट गया। इसके बाद दुनियाभर में अलर्ट है। ज्वालामुखी फटने से निकला धुआं 15 किलोमीटर ऊंचाई तक पहुंच गया। इतना ही नहीं, इसका धुआं और राख लाल सागर पार करते हुए यमन और ओमान तक पहुंच गया है। ज्वालामुखी फटने से सबसे ज्यादा असर उड़ानों पर पड़ रहा है। भारत तक इसका असर देखने को मिल रहा है। आसमान में धुआं और राख होने के कारण सोमवार को कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। 


बताया जा रहा है कि जब इंडिगो की एक फ्लाइट केरल के कन्नूर से अबूधाबी जा रही थी, तभी यह ज्वालामुखी फट गया। इसके बाद फ्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया।


न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक, यह ज्वालामुखी इथियोपिया के अफार रीजन में था। यह विस्फोट हेयली गुब्बी ज्वालामुखी में हुआ था। इससे आसपास के सारे गांव में धूल और राख भर गई है।


एक स्थानीय नागरिक मोहम्मद सैद ने AP को बताया कि अब तक ज्वालामुखी फटने से जान-माल का नुकसान होने की खबर नहीं है। उन्होंने कहा, 'अब तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है लेकिन कई सारे गांवों तक राख पहुंच गई है और इस कारण मवेशियों के पास खाने के लिए कुछ नहीं है।'

 

यह भी पढ़ें-- प्रदूषण कम करने के लिए कितना पैसा खर्च करती है दिल्ली सरकार?

शांत रहने वाला ज्वालामुखी अचानक फटा

इथियोपिया के अफार रीजन में भूकंप अक्सर आते रहते हैं लेकिन यहां का ज्वालामुखी शांत ही रहता था। बताया जा रहा है कि लगभग 12 हजार साल बाद इस ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ है। 


अफार में रहने वाले अहमद अब्देला ने बताया कि उन्होंने एक तेज आवाज सुनी। उन्होंने AP से कहा, 'ऐसा लगा जैसे अचानक कोई बम फेंका गया हो। चारों तरफ धुआं और राख हो गया था।'

 

 

अब्देला ने बताया कि डानाकिल रेगिस्तान के पास एक गांव हैं, जहां बहुत पर्यटक आते हैं, वह भी राख से ढक गया है और रेगिस्तान जा रहे कई पर्यटक फंस गए हैं।

 

यह भी पढ़ें-- जानलेवा न हो जाएं सांसें, इस डर ने कितना बड़ा कर दिया एयर प्यूरीफायर का बाजार?

DGCA ने दी एडवाइजरी

ज्वालामुखी फटने के बाद धुएं का गुबार 10 से 15 किलोमीटर ऊंचाई तक पहुंच गया। इसके बाद राख का गुबार भी उठ रहा है। अधिकारियों ने बताया कि यमन, ओमान, भारत और पाकिस्तान तक इसका असर देखने को मिलेगा।


धुएं और राख के कारण कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं। सोमवार को अकासा एयर, इंडिगो और KLM समेत कई एयरलाइन कंपनियों को अपनी उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।

 

 

इसके बाद डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने भी एक एडवाइजरी की है। इसमें एयरलाइन कंपनियों को राख और धुएं से प्रभावित इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है। साथ ही कहीं भी अगर राख का गुबार नजर आता है तो उसकी जानकारी तुरंत देने को कहा गया है।

 

यह भी पढ़ें-- तंबाकू से ज्यादा जानलेवा खराब हवा, दिल्ली में क्यों नहीं कम होता वायु प्रदूषण?

कई उड़ानें रद्द

इस बीच अकासा एयर, इंडिगो और KLM ने कई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। अकासा एयर ने बताया कि 24 और 25 नवंबर को जेद्दा, कुवैत और अबूधाबी जाने वालीं उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।


न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इंडिगो ने मिडिल ईस्ट जाने वाली कई उड़ानों को कैंसिल कर दिया है। डच कंपनी KLM ने भी एम्सटर्डम से दिल्ली आने वाली फ्लाइट को रद्द कर दिया है।

 

 

सोमवार देर रात X पर एक पोस्ट में एयर इंडिया ने बताया, 'इथियोपिया में ज्वालामुखी फटने के बाद कुछ जगहों पर राख के बादल देखे गए हैं। हम हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं। इस समय एयर इंडिया की उड़ानों पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है।'


बताया जा रहा है कि ज्वालामुखी फटने के बाद जगह-जगह न सिर्फ राख के बादल नजर आ रहे हैं, बल्कि इससे जहरीली सल्फर डाई ऑक्साइड (SO2) गैस भी निकल रही है, जो खतरनाक हो सकती है।

Related Topic:#International News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap