logo

ट्रेंडिंग:

G20 में ड्रग-टेरर नेक्सस और ग्लोबल हेल्थ केयर के लिए क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने G20 सम्मेलन पीएम मोदी ने चार प्रस्ताव रखे हैं जिसमें ट्रेडिशनल नॉलेज से लेकर अन्य कई मुद्दों पर बात की गई।

G20 में पीएम मोदी और सिरिल रामाफोसा । Photo Credit: PTI

G20 में पीएम मोदी और सिरिल रामाफोसा । Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 समिट में शामिल होने के लिए जोहान्सबर्ग पहुंच गए हैं। यह पहली बार है कि जी-20 समिट अफ्रीका में हो रहा है। इस समिट में समावेशी विकास, वैश्विक चुनौतियां और न्यायसंगत भविष्य को लेकर चर्चाएं होंगी। जोहान्सबर्ग में पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। भारतीय समुदाय और स्थानीय लोगों ने भी दोनों देशों के ध्वज के साथ उनका स्वागत किया।

 

इस दौरान बोलते हुए पीएम मोदी ने जी-20 देशों के लीडर्स के सम्मेलन में चार नए और महत्वपूर्ण प्रस्ताव रखे हैं। ये प्रस्ताव पूरी दुनिया के सतत और समावेशी विकास के लिए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की सभ्यता और संस्कृति का ज्ञान आज भी दुनिया को सही रास्ता दिखा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: 8 या 12 घंटे, कितना करना होगा काम? नए कोड से कामकाजी घंटों पर क्या पड़ेगा असर

ये चार प्रस्ताव हैं-

ग्लोबल ट्रेडिशनल नॉलेज रिपॉजिटरी

पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया भर के पुराने और समय की कसौटी पर खरे उतरे ज्ञान को एक जगह इकट्ठा किया जाएगा। इससे आने वाली पीढ़ियों को अच्छी सेहत, पर्यावरण और सतत जीवन का रास्ता मिलेगा। उन्होंने कहा, 'भारत के पास इस मामले में बहुत समृद्ध इतिहास है। यह भंडार हमारी सामूहिक बुद्धिमत्ता को आगे बढ़ाएगा।'

 

अफ्रीका स्किल्स मल्टीप्लायर इनिशिएटिव

पीएम मोदी ने कहा कि अफ्रीका का विकास पूरी दुनिया के विकास में बहुत बड़ा योगदान है। भारत हमेशा अफ्रीका के साथ खड़ा रहा है। इस योजना में ‘ट्रेन द ट्रेनर’ (प्रशिक्षक को प्रशिक्षण) का तरीका अपनाया जाएगा। अगले दस साल में अफ्रीका में 10 लाख प्रमाणित प्रशिक्षक तैयार करने का लक्ष्य है। पीएम ने याद दिलाया कि भारत की जी-20 अध्यक्षता के दौरान ही अफ्रीकी संघ को जी-20 का स्थायी सदस्य बनाया गया था। अब इस भावना को आगे बढ़ाते हुए यह नया प्रस्ताव लाया गया है।

 

ग्लोबल हेल्थकेयर रिस्पॉन्स टीम

पीएम मोदी ने कहा कि जब स्वास्थ्य संकट या प्राकृतिक आपदा आती है तो सब देश मिलकर काम करें, इससे हम ज्यादा मजबूत होते हैं। इसके लिए जी-20 देशों के प्रशिक्षित डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक त्वरित तैनाती टीम बनाई जाएगी, जो किसी भी आपात स्थिति में फौरन मदद पहुंचा सकें।

 

यह भी पढ़ें: नए लेबर कोड से क्या कम हो जाएगी हाथ में आने वाली सैलरी? समझिए

 

ड्रग-टेरर नेक्सस के खिलाफ जी-20 पहल

पीएम मोदी ने चेतावनी दी कि नशीले पदार्थों की तस्करी और आतंकवाद एक-दूसरे को पैसा और ताकत देते हैं। खतरनाक ड्रग्स जैसे फेंटानिल को रोकना जरूरी है। उन्होंने कहा, 'आइए हम इस गंदी ड्रग-टेरर अर्थव्यवस्था को कमजोर करें।'

 

 

 

 

प्रधानमंत्री मोदी दक्षिण अफ्रीका की तीन दिन की यात्रा पर हैं। जी-20 सम्मेलन के पहले सत्र में ‘समावेशी और सतत विकास’ पर बोलते हुए उन्होंने इन चारों प्रस्तावों को रखा। सभी देशों के नेताओं ने इन प्रस्तावों की सराहना की है।

 

Related Topic:#Narendra Modi

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap