logo

ट्रेंडिंग:

पाकिस्तान: पेशावर के फ्रंटियर कोर हेडक्वार्टर पर आंतकी हमला, 3 की मौत, कई घायल

पेशावर में पैरामिलिट्री फोर्स के हेडक्वार्टर पर हमला हुआ है। कुछ बंदूकधारियों ने इस हमले को अंजाम दिया है। 

Attack on paramilitary HQ

पैरामिलिट्री हेडक्वार्टर पर हमला, Photo Credit- ANI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पाकिस्तान के पेशावर में बंदूकधारियों ने पैरामिलिट्री फोर्स के हेडक्वार्टर पर हमला बोल दिया है। कैंपस पर 2 आत्मघाती हमलावरों ने भी विस्फोट किया जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। हमले से पहले सुसाइड बॉम्बर ने कॉन्स्टेबुलरी के मेन गेट पर हमला किया। दूसरे हमलावर ने कंपाउंड के अंदर घुसकर धमाका किया। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने हेडक्वार्टर को पूरी तरह से घेर लिया है और हालात पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। 


रॉयटर्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि करीब 3 लोगों की मौत हुई है। यह हमला फ्रंटियर कोर के मुख्यालय में हुआ है। पाकिस्तानी प्रशासन के लोग इसे आतंकी हमला मान रहे हैं। पेशावर में जिस इमारत में मुख्यलय है, वह घनी आबादी के बीच है। पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने कहा है कि हमले में अब तक 3 लोग मारे गए हैं। 

यह भी पढ़ें-  ऐरे-गैरे को नहीं देंगे G20 की बागडोर, ढंग का आदमी भेजो; ट्रंप को किसने दिखाई आंख

फ्रंटियर कोर कैंपस में घुसे हैं हमलावर

वहां मौजूद एक अधिकारी ने कहा, 'सेना और पुलिस की टीमों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। फिलहाल स्थिति को सावधानी से संभाला जा रहा है क्योंकि हमें संदेह है कि मुख्यालय के अंदर अभी भी कुछ आतंकवादी मौजूद हैं। उनकी तलाश की जा रही है।'

 

पैरामिलिट्री फोर्स का हेडक्वार्टर एक भीड़भाड़ वाले इलाके में है। इलाके के रहने वाले सफदर खान ने रॉयटर्स को बताया, 'आर्मी, पुलिस और (सिक्योरिटी) वालों ने सड़क को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया है और उसे घेर लिया है।'

 

यह भी पढ़ें-  G20 में ड्रग-टेरर नेक्सस और ग्लोबल हेल्थ केयर के लिए क्या बोले पीएम मोदी?

पीस कमेटी के ऑफिस पर हुआ था हमला

इससे पहले भी गुरुवार 20 नवंबर की रात पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में उग्रवादियों ने पीस कमेटी के कार्यालय पर हमला किया था। इस हमले में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि बंदूकधारियों ने बन्नू जिले के दारा दरिज इलाके में कमेटी के कार्यालय पर हमला किया और पीस कमेटी के प्रमुख कारी जलील के दफ्तर को निशाना बनाया। अधिकारियों ने बताया कि हमले में 1 व्यक्ति घायल हो गया। अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Related Topic:#Pakistan

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap