logo

ट्रेंडिंग:

'वह मौत के लायक था', भारतीय मूल के शख्स ने US में की हत्या

बच्चों के साथ अश्लील हरकत करने वाले 71 वर्षीय व्यक्ति की एक भारतीय मूल के शख्स ने हत्या कर दी। कानूनी डेटाबेस से उसकी लोकेशन का पता लगाने के बाद आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।

America News.

सांकेतिक फोटो। (AI generated image)

अमेरिका के कैलिफोर्निया में साल 1995 में एक व्यक्ति को नौ साल की सजा हुई। उसे बाल यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी ठहराया गया था। उसे क्या पता था कि उसकी सजा के एक साल बाद यानी 1996 में एक शख्स पैदा होगा और 30 साल बाद 2025 में उसको मौत के घाट उतारेगा। यौन अपराधी की हत्या करने वाले शख्स की पहचान भारतीय मूल के 29 वर्षीय वरुण सुरेश के तौर पर हुई है। मृतक 71 वर्षीय डेविड ब्रिमर एक रजिस्टर्ड यौन अपराधी था। उसे चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारा गया है।

 

कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट पुलिस के मुताबिक 18 सितंबर को एक कॉल आई। इसमें बताया गया कि एक घर में दो लोगों के बीच झगड़ा हो रहा है। आनन-फानन पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उसने वरुण सुरेश को चाकू के साथ धर दबोचा। पुलिस का कहना है कि सुरेश ने ब्रिमर को उसके आपराधिक रिकॉर्ड की वजह से मारा है।  

 

यह भी पढ़ें:  '117 से घटकर 50 हुआ, आगे 35 होगा', GST में कटौती का संकेत दे गए PM?

वह मौत के लायक था: आरोपी

सुरेश ने अदालत में यह बात कबूल की है कि वह लंबे समय से ब्रिमर को मारना चाहता था। उसका तर्क था कि ब्रिमर बच्चों को चोट पहुंचाता था। वह मौत के लायक था। आरोपी ने अपने बयान में कहा, 'स्वर्ग उसे लेगा या नहीं, यह तय करना आपका काम नहीं है। आपका काम उसे स्वर्ग के द्वार तक पहुंचाना है।'  

 

पुलिस की जांच में सामने आया कि सुरेश ने कानूनी डेटाबेस का इस्तेमाल करके ब्रिमर को खोजा। इसके बाद सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट बनकर ब्रिमर के घर पहुंचा। पहले पहचान वेरिफाई की। इसके बाद हाथ मिलाया और धक्का देकर ब्रिमर को घर के अंदर धकेलने की कोशिश की। मगर ब्रिमर भागने में सफल रहा। उसने एक कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुकी। 

 

यह भी पढ़ें: शादी के बाद गोत्र बदलता है, महिला की संपत्ति पर ससुराल का हक: SC

'हत्याकांड का कोई अफसोस नहीं'

ब्रिमर भागकर पड़ोस के एक घर में घुसा। पीछे से सुरेश भी आ धमका। आरोपी ने पड़ोसी के किचन में ब्रिमर के गर्दन पर चाकू से हमला किया। इसके बाद उससे अफसोस जताने को कहा। जब उसने दोबारा भागने की कोशिश की तो गला काट दिया। पुलिस की जांच में सामने आया ह कि हत्याकांड से पहले दोनों एक-दूसरे को नहीं जानते थे। पुलिस की पूछताछ में सुरेश ने कहा कि यह हत्याकांड बेहद मजेदार था। वारदात को अंजाम देने का कोई अफसोस नहीं है। बता दें कि 2021 में सुरेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उस वक्त उसने होटल हयात में झूठी बम की धमकी दी थी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap