logo

ट्रेंडिंग:

नाइजीरिया में स्कूल से 215 बच्चे और 12 टीचर किडनैप, एक हफ्ते में दूसरी घटना

कहा जा रहा है कि इस घटना के बारे में पहले से खुफिया जानकारी थी लेकिन सरकार इसको कंट्रोल कर पाने में असफल रही।

Nigeria school photo । Photo Credit: Social Media

नाइजीरिया में कैथोलिक स्कूल की फोटो । Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

नाइजीरिया के पश्चिमी क्षेत्र में बंदूकधारियों ने एक कैथोलिक आवासीय स्कूल पर शुक्रवार को हमला कर 200 से अधिक छात्रों और 12 अध्यापकों का अपहरण कर लिया। देश के ‘क्रिश्चियन एसोसिएशन ऑफ नाइजीरिया’ (सीएएन) ने यह जानकारी दी। हमला और अपहरण की यह घटना ‘सेंट मैरीज स्कूल’ में हुई जो अग्वारा स्थानीय सरकार के पापिरी समुदाय में स्थित एक कैथोलिक संस्थान है। सीएएन की नाइजर राज्य शाखा के प्रवक्ता डैनियल अटोरी ने बताया कि हमलावरों ने 215 स्टूडेंट और 12 टीचर को बंधक बना लिया। उन्होंने, नाइजर में सीएएन के अध्यक्ष मोस्ट रेवरेंड बुलुस दाऊवा के हवाले से एक बयान में कहा, 'मैं आज रात ही लौटा हूं , इसके बाद मैं स्कूल गया था जहां मैंने अभिभावकों से भी मुलाकात की।'

 

बयान में कहा गया है कि एसोसिएशन 'हमारे बच्चों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए' काम कर रही है। नाइजर राज्य पुलिस कमान ने कहा कि अपहरण की घटना तड़के हुई और उसके बाद से इलाके में सेना एवं सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। उसने बताया कि सेंट मैरीज एक माध्यमिक विद्यालय है जो नाइजीरिया में 12 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों को पढ़ाने का काम करता है। सैटेलाइट से ली गई तस्वीरों से पता चलता है कि स्कूल परिसर एक पास के ही प्राथमिक विद्यालय से जुड़ा हुआ है और इसमें 50 से अधिक कक्षाएं और छात्रावास हैं। यह येल्वा और मोक्वा कस्बों को जोड़ने वाली एक प्रमुख सड़क के पास स्थित है।

 

यह भी पढ़ें: 8 या 12 घंटे, कितना करना होगा काम? नए कोड से कामकाजी घंटों पर क्या पड़ेगा असर

पहले से थी खुफिया जानकारी

स्थानीय निवासी दाउदा चेकुला (62) ने बताया कि अपहृत स्कूली बच्चों में उनके चार पोते-पोतियां भी शामिल हैं जिनकी उम्र सात से 10 साल के बीच है। नाइजर राज्य सरकार के सचिव द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि पूर्व में दी गई खुफिया चेतावनी के बावजूद यह अपहरण हुआ। बयान में कहा गया, 'सेंट मैरीज स्कूल ने राज्य सरकार को सूचित किए बिना या उसकी मंजूरी लिए बिना ही शैक्षणिक गतिविधियां पुनः शुरू कर दीं जिससे विद्यार्थियों और कर्मचारियों को अनावश्यक जोखिम का सामना करना पड़ा।'

कई कॉलेज बंद

पापिरी निवासी उमर यूनुस ने कहा कि शुक्रवार को हुए हमले के समय स्कूल में केवल स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था थी और कोई आधिकारिक पुलिस या सरकारी बल तैनात नहीं था। कोंटागोरा के कैथोलिक धर्मप्रदेश ने एक बयान में कहा कि हमले के दौरान एक सुरक्षा कर्मचारी को गोली लगी। इस बीच, प्राधिकारियों ने संघर्षग्रस्त उत्तरी राज्यों में स्थित देश के 47 संघीय कॉलेज को बंद कर दिया। इससे कुछ दिन पहले ही पापिरी से लगभग 170 किलोमीटर दूर मागा में सोमवार को एक स्कूल पर बंदूकधारियों ने हमला कर 25 छात्राओं का अपहरण कर लिया था।

 

यह भी पढ़ें: नए लेबर कोड से क्या कम हो जाएगी हाथ में आने वाली सैलरी? समझिए

हफ्ते में दूसरी घटना

इसी हफ्ते की शुरुआत में नाइजीरिया की राजधानी अबुजा से सटे नाइजर में बंदूकधारियों द्वारा एक चर्च पर हमला भी किया गया था। इस घटना में कम से कम दो लोग मारे गए थे और पादरी समेत कई लोगों को अगवा कर लिया गया। इसी हफ्ते एक और घटना में उत्तर पश्चिम केब्बी स्टेट से 25 छात्राओं को किडनैप किया गया था। इसके बाद स्कूल के वाइस प्रिंसिपल को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Related Topic:#Nigeria

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap