logo

ट्रेंडिंग:

'बख्शा नहीं जाएगा', भूटान से PM मोदी की दिल्ली ब्लास्ट के दोषियों को वॉर्निंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर भूटान में हैं। उन्होंने वहीं से दिल्ली के लाल किला के पास धमाका करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

pm modi

भूटान में पीएम मोदी। (Photo Credit: X@BJP4India)

दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार को धमाका हुआ था। इस धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। एनआई जैसी सुरक्षा एजेंसियां इसकी जांच कर रही हैं। इस बीच भूटान के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस धमाके के षड़्यंत्रकारियों को साफ संदेश दे दिया है। उन्होंने भूटान से कहा कि इस धमाके के षड़्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।


प्रधानमंत्री मोदी दो दिन की यात्रा पर भूटान गए हैं। उन्होंने भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने भूटान में लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने साफ कहा कि इस धमाके के षड़्यंत्रकारियों को नहीं बख्शेंगे।

 

यह भी पढ़ें-- लाल किला ब्लास्ट: जिस कार में हुआ धमाका, उसे चलाने वाले उमर की फोटो आई सामने

पीएम मोदी ने क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा, 'आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है।'


उन्होंने आगे इस वारदात को अंजाम देने वालों को चेतावनी देते हुए कहा, 'मैं कल रातभर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ, सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में था। विचार-विमर्श चल रहा था, जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे।'

 

 

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हमारी एजेंसियां इस षड्यंत्र की तह तक जाएंगी। इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।'

 

यह भी पढ़ें-- लाल किला: ब्लास्ट से 7 घंटे पहले 12वीं के छात्र की वह पोस्ट, जो अब हो रही वायरल

राजनाथ भी बोले- बख्शा नहीं जाएगा

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, 'मैं अपने साथी नागरिकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि देश की जांच एजेंसियां ​​इस घटना की त्वरित और गहन जांच कर रही हैं।'


उन्होंने कहा, 'जांच के निष्कर्ष जल्द ही सार्वजनिक किए जाएंगे। मैं देश को दृढ़ता से आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा दी जाएगी और उन्हें किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।'

 

यह भी पढ़ें-- 'सड़क पर फेफड़े, कटा हुआ हाथ', लाल किला धमाके पर चश्मदीदों ने क्या बताया?

धमाके में मरने वालों की संख्या 12 हुई

लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास सोमवार शाम को धमाका हुआ था। पुलिस ने बताया कि धमाका एक चलती कार में हुआ था, जिसके बाद आसपास की कुछ गाड़ियां भी चपेट में आ गई थीं। 


धमाके के बाद घायलों को लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) ले जाया गया था। अस्पताल पहुंचने से पहले ही 8 लोगों की मौत हो चुकी थी। सोमवार रात तक 9 लोगों की मौत हो गई थी। मंगलवार को भी तीन और लोगों की मौत हो गई। इसके बाद इस धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।


इस बीच दिल्ली पुलिस ने UAPA और एक्स्प्लोसिव ऐक्ट के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। NIA की टीम भी मौके पर मौजूद है। धमाके के बाद दिल्ली को 'हाई अलर्ट' पर रखा गया है। हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap