logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली के महिपालपुर में फटा बस का टायर, बम समझकर डर गए लोग

दिल्ली में सोमवार को हुए धमाके के बाद गुरुवार को एक तेज धमाके की आवाज सुनते ही लोग डर गए। हालांकि, यह आवाज बस का टायर फटने की थी।

delhi police

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

देश की राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए ब्लास्ट के बाद से दिल्ली दहशत में है। दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और लोग भी सतर्क हो गए हैं। इस बीच गुरुवार (13 नवंबर) की सुबह दिल्ली के महिपालपुर इलाके में रेडिशन होटल के नजदीक एक तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई देने की खबर ने हड़कंप मचा दिया। इस धमाके ने दिल्ली वालों को एक बार फिर से डरा दिया और लोगों ने तुरंत दिल्ली फायर सर्विस को सूचना दी लेकिन जांच में पाया गया कि यह धमाका डीटीसी बस के टायर फटने के कारण हुआ था। 

 

दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुबह 9:19 बजे एक कॉल आई थी। इस कॉल पर बताया गया कि महिपालपुर इलाके में रेडिशन होटल के नजदीक एक ब्लास्ट जैसी आवाज सुनाई दी है। यह सूचना मिलते ही अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने फायर सर्विस की तीन गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया। 

 

यह भी पढ़ें-- 26/11 जैसे अटैक का प्लान, 6 दिसंबर थी तारीख; लाल किला ब्लास्ट पर 4 बड़े खुलासे

डीटीसी बस का टायर फटने से हुआ धमाका

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने तुरंत इलाके में छानबीन शुरू की लेकिन उन्हें बम धमाके के कोई सबूत नहीं मिले। अधिकारियों ने जांच के बाद पाया कि यह कोई बम विस्फोट नहीं था बल्कि एक डीटीसी बस के टायर फटने की आवाज थी। दिल्ली फायर सर्विस को मौके पर उस जगह से गुजर रहे एक व्यक्ति ने इस धमाके की सूचना दी थी। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली थी। अधिकारियों ने बताया कि मौके पर पहुंची टीमों को कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोट का निशान नहीं मिला। डीटीसी बस के टायर फटने से हुए धमाके की पुष्टि बस के ड्राइवर ने भी की। जब पुलिस टीम वहां पहुंची तो बस ड्राइवर मौके पर मौजूद था और उन्होंने बताया कि कोई घायल नहीं है।

पुलिस ने क्या बताया?

डीसीपी दक्षिण पश्चिम दिल्ली ने बताया कि महिपालपुर के रेडिसन होटल के पास विस्फोट की सूचना मिली और पुलिस बल को तुरंत मौके पर भेजा गया। कॉल करने वाले से संपर्क किया गया और उसे बताया कि जब वह गुरुग्राम जा रहा था, तभी एक तेज आवाज सुनाई दी। यह आवाज सुनने के बाद वह घबरा गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ कि तो एक गार्ड ने बताया कि धौला कुआं जा रही एक डीटीसी बस का पिछला टायर फट गया था, जिसके कारण यह आवाज आई थी। उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है। 

 

यह भी पढ़ें-- ट्रैफिक के बीच कार में धमाका, उड़ गए परखच्चे; ब्लास्ट का सबसे खतरनाक वीडियो

दिल्ली ब्लास्ट में अब तक क्या-क्या हुआ?

दिल्ली के लाल किले के पास 10 नवंबर की शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक हुंडई i20 कार में जोरदार धमाका हुआ। इसमें अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हैं। इस घटना को बुधवार को केंद्र सरकार ने आतंकी घटना घोषित कर दिया है। वहीं, पीएम मोदी ने बुधवार को इस घटना में घायल लोगों से अस्पताल जाकर मुलाकात भी की। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली कार बम धमाके की जां के लिए सीनिय अधिकारियों की विशेष टीम बनाई है। जांचकर्ताओं का मानना है कि यह हमला जैश-ए-मोहम्मद के उस मॉड्यूल ने किया है जिसे हाल ही में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़ा था।

 

 

 

अब इस बात की भी पुष्टि हो गई है कि डॉ. उमर ही वह कार चला रहा था, जिसमें धमाका हुआ था। पुलिस को जांच में पता चला है कि डॉ. उमर और डॉ. मुजम्मिल मिलकर 26/11 के मुंबई अटैक जैसे हमले की साजिश रच रहे थे। फिलहाल, दिल्ली पुलिस और एनआईए इसकी जांच कर रही है। 

Related Topic:#Delhi Blast Case

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap